Rajasthan: ड्राइविंग सीख रहा ड्राइवर लर्नर लाइसेंस पर चला रहा था स्कूल बस, जज ने पकड़ा... काटा चालान

न्यायाधीश अहसान अहमद ने यातायात विभाग की टीम के साथ जिले में चल रही स्कूली बाल वाहिनियों के निरीक्षण किया और इस दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कई स्कूल बसों में नियमों को लेकर गंभीर लापरवाही पाई गई
NDTV

राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों स्कूल बसों में सुरक्षा की जांच चल रही है. जालोर के एक जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने बुधवार को यातायात विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया. जिले में चल रही स्कूली बाल वाहिनियों के निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं. इसके बाद कई स्कूलों के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 4 वाहनों के चालान किए गए. 

लर्नर लाइसेंस पर चला रहा था स्कूल बस

निरीक्षण के दौरान गोल्डन फ्यूचर नामक स्कूल की बस चला रहे ड्राइवर को लर्नर लाइसेंस पर वाहन चलाते हुए पाया गया. इसे गंभीर लापरवाही माना गया. लर्नर लाइसेंस उस लाइसेंस को कहते हैं जिसे वाहन चलाना सीखने के लिए जारी किया जाता है. इस लाइसेंस के साथ चालक किसी ऐसे ड्राइवर के साथ ही वाहन चला सकता है जिसके पास पूर्ण लाइसेंस हो. इस स्कूल के एक अन्य वाहन का चालान भी काटा गया.

कई स्कूल बसों का चालान काटा गया
Photo Credit: NDTV

स्कूल बस का रंग गलत

इसके अलावा विनायक फाउंडेशन एकेडमी की एक बस को पकड़ा गया. इस बस का रंग पीला नहीं था जो कि स्कूल बस के लिए अनिवार्य है. साथ ही इसमें और भी कई खामियां पाई गईं. इसके बाद बस को सीज कर लिया गया. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई बसों में प्राथमिक चिकित्सा पेटी (First Aid Box) या आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं थे.

साथ ही कुछ बसों में ड्राइवर यूनिफॉर्म में नहीं थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है. जांच दल ने कहा कि स्कूल बसों में नियमों की अनदेखी एक गंभीर मामला है और इसकी वजह से हादसे का खतरा बढ़ रहा है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ समय में स्कूल बसों में हादसे होने की कई घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: सीकर में अनफिट स्कूल बसों पर परिवहन विभाग का सख्त एक्शन, तीन बसों को किया सीज; मालिकों पर लगेगा जुर्माना

Topics mentioned in this article