
Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज बसों को लेकर आए दिन खबर सामने आते रहती है. जिससे यात्री काफी परेशान होते हैं. हाल ही में राजस्थान रोडवेज बस में पूरी की पूरी बस यात्री बिना टिकट मिले हैं. यानी रोडवेज बस में धांधली हो रही है. वहीं अब रोडवेज बस से जुड़ा एक नया और अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर से हाईवे पर छोड़कर भाग गया. यह मामला फलोदी का है. जहां जोधपुर के लिए निकली बस को ड्राइवर ने सड़क पर ही छोड़कर भाग गया.
बताया जा रहा है कि फलोदी डिपो से गुरुवार (7 अगस्त) सुबह 6:30 बजे जोधपुर के लिए निकली बस को चालक बीच रास्ते लोहावट सड़क मार्ग स्थित मनोहर चौराहा पर छोड़कर भाग गया इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा वायरल हो रहा है. यह बस रोडवेज से अनुबंधित बताई जा रही है.
परिचालक ने बताई ड्राइवर के भागने की कहानी
वहीं बस में साथ चल रहे परिचालक इंसाफ ने फलोदी पहुंचकर एनडीटीवी को बताया कि चालक की तबियत अचानक खराब हो जाने से वो तुरंत बस रोककर नजदीकी चिकित्सालय चला गया. इस दौरान उसके हाथ से बस की चाबी बस के पास ही कही गिर गई थी जो बाद में परिचालक को मिली.
बस पर पेनल्टी लगाई जाएगी
फलोदी आगार मुख्य प्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि ये बस रोडवेज से अनुबंधित थी जो आज सुबह डिपो से यात्रियों को लेकर रवाना हुई. जिसके चालक की तबियत बीच रस्ते लोहावट में खराब हो जाने से तुरंत स्वयं ही बस की बंद कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा. चीफ ने कहा कि यात्रियों को इस तरह बीच सड़क मार्ग पर छोड़ना गलत है. इसके लिए निगम द्वारा बस को पेनल्टी लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ा रोडवेज बस का किराया, जानें किस बस में कितना बढ़ा प्रति किलोमीटर किराया