Rajasthan: शराब के लिए पैसा नहीं मिले तो नशेड़ी पिता ने 2 साल के बच्चे को छत से फेंका, मौके पर ही हुई मौत

जानकारी के मुताबिक पिता शराब आदी था. जिसको लेकर वो हर रोज़ झगड़ा करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस मामले की जांच कर रही है (फाइल फोटो )

Father Killed Son In Sikar: सीकर शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नशेड़ी पिता ने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपने करीब दो साल के बच्चे को छत से फेंक दिया. इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में बीते दिन पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ बेटे की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पत्नी करवाया हत्या का मामला दर्ज 

जानकारी के अनुसार सीकर शहर के मोहल्ला दराब में गुरुवार देर शाम को अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे.

Advertisement
पत्नी ने नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर आरोपी ने अपने 2 साल के मासूम बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. इस दौरान मासूम की मौत हो गई. पीड़ित मां ने घटना के दिन कोतवाली थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट है.

वहीं बीते दिन अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. ज्ञात रहे की बच्चों की मौत वाले दिन परिजनों का कहना था कि बच्चे का पिता शाहरुख के बच्चे को हाथों में लेकर झूला झुला रहा था इस दौरान बच्चा नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हुई थी. 

Advertisement

शहर कोतवाली थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड नंबर 37 स्थिति दराब का मोहल्ला निवासी पीड़िता सपना ने अपने पति शाहरुख के खिलाफ बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा में कोचिंग संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब 5 घंटे से ज्यादा की नहीं होगी क्लास