राजस्थान में सिर पर हेलमेट लगाकर काम करने को मजबूर हुए PHC कर्मचारी

स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की छतों का पुनर्निर्माण दो साल पहले ही हुआ था बावजूद इसके पूरे अस्पताल परिसर में लगातार पानी टपकता रहता है. सीएमएचओ (CMHO) और संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुवॉसा

बूंदी जिले (Bundi District) के तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुवॉसा के दवा वितरण केंद्र (Drug Distribution Center- DDC) की छत गिरने से वहां काम करने वाले सिर पर हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। दरअसल, PHC के दवा वितरण केंद्र की छत की प्लास्टर गिरने से वहां तैनात एक सफाई कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसके बाद से सुरक्षा के लिए कर्मचारियों ने सिर पर हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है। .

अस्पताल के सभी कमरों में प्लास्टर में दरारें आ रही हैं, दरारें आने के कारण हम सभी कर्मचारियों को कार्य करने से भी डर लगने लगा है, क्योंकि प्लास्टर कभी भी गिर सकता है.

डॉ. हेमंत भारती

चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुवॉसा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुवॉसा, बूंदी, राजस्थान

रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की छतों का पुनर्निर्माण दो साल पहले ही हुआ था बावजूद इसके पूरे अस्पताल परिसर में लगातार पानी टपकता रहता है. सीएमएचओ (CMHO) और संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

Advertisement

प्लास्टर गिरने से चोटिल हुए सफाई कर्मी की मरहम पट्टी करते चिकित्सक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सफाई कर्मचारी के सिर पर प्लास्टर गिरने के बाद अब दवा वितरण केंद्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को डर लगने लगा है, इसलिए डीडीसी में कर्मचारी हेलमेट लगाकर कर दवा का वितरण कर रहे हैं. बताया जाता है कि करीब तीन साल पहले लाखों रुपए की लागत से डीडीसी की रिपेयरिंग का काम किया गया था. 

Advertisement
Topics mentioned in this article