Rajasthan News: 5 साल से फरार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, कश्मीर से लेकर केरल तक देता रहा चकमा

Udaipur News: अवैध ड्रग्स की तस्करी करने वाला 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 5 साल से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Illegal Drugs Smuggler Arrested: राजस्थान पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) पुलिस मुख्यालय की टीम ने उदयपुर (Udaipur) जिले में इनामी आरोपी रतनलाल बंजारा को भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बरडोद चौराहे से पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी पर उदयपुर एसपी द्वारा ₹25 हजार का इनाम घोषित है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि गठित की गई टीम ने हमीरगढ़ थाना इलाके में घेराबंदी कर 5 साल से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी रतन लाल बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला

17 अक्टूबर 2019 को एटीएस यूनिट उदयपुर एवं थाना सूरजपोल पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड की पीछे 100 फीट रोड पर खड़े आरोपी विक्रम कुमार गाडरी को 5 किलो 360 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ में आरोपी रतनलाल बंजारा से अफीम खरीद कर कालू जाट को देने जाना बताया. कालूराम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. घटना के बाद से ही आरोपी रतनलाल फरार चल रहा था.

Advertisement

7-8 महीने से पीछे पड़ी थी AGTF

पिछले 7-8 महीने से एजीटीएफ इसके पीछे पड़ी थी. लेकिन आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखता है. इस वजह से इसे तलाशना कठिन हो रहा था. 6 महीने पहले प्राप्त सूचना पर AGTF टीम निजी कार व बाइक से इसके गांव पहुंची. पुलिस को दिखते ही डेरो में रह रहे महिला पुरूष इकट्ठा होने लगे. टीम को भ्रमित करने आरोपी और इसके साथी अलग-अलग बाइक पर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. बाइक से पीछा कर रहे टीम सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई व भूपेंद्र शर्मा इसी गफलत में बाइक स्लिप होने के कारण गिर गए और चोटिल हो गये. आरोपी भी अंधेरे और उबड़ खाबड़ रास्तों का सहारा लेकर फरार हो गया.

Advertisement

पहली बार पकड़ा गया है आरोपी

आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का है. पहली बार इसके विरुद्ध साल 2019 में उदयपुर जिले के थाना सूरजपोल में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हुआ, जबकि प्रारंभिक पूछताछ में इसने उससे पहले पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में अफीम, स्मैक और डोडा चूरा इत्यादि मादक पदार्थ बेचने का कार्य करना बताया.

Advertisement

5 से ज्यादा राज्यों में काटी फरारी

पहली बार किसी मुकदमे में नाम आने पर आरोपी फरार हो गया और अपने घर परिवार और जानकर लोगों से रिश्ता तोड़ लिया. आरोपी ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, केरल आदि राज्यों में रहकर कंबल बेच और अन्य छोटे-मोटे काम कर फरारी काटी है. आरोपी को हमीरगढ़ थाने की निगरानी में रख सूरजपोल पुलिस को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने रोजगार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा, सदन में पूछे ये तीखे सवाल

Topics mentioned in this article