विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

BJP विधायक ने रोजगार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा, सदन में पूछे ये तीखे सवाल

राजस्थान विधानसभा में आज एक बार बजरी माफियाओं का मुद्दा उठा तो हंगामा हो गया. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विरोध किया. जबकि भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा.

BJP विधायक ने रोजगार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा, सदन में पूछे ये तीखे सवाल
MLA Gopal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में  इन दिनों सदन की कार्रवाई चल रही है. मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया. आमतौर पर विपक्ष सत्ता पक्ष को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर देता है. लेकिन इस बार सत्ता पक्ष के विधायक ने ही अपने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल यह सवाल सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने अपने ही सरकार से किया है. यह सवाल भाजपा विधायक ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के मोबाईल जांच लैब की स्थापना को लेकर किया.

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा 

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के मोबाईल जांच लैब की स्थापना को लेकर सवाल करते हुए कहा कि 2022 अप्रैल से ड्रग ऑफिसर भर्ती का काम चल रहा है, अभी तक भर्ती क्यों नहीं हुई.

इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल अलग-अलग डिपार्टमेंट थे, अब इनको मर्ज कर दिया गया है. अब जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, 300 नई पोस्ट लाई गई है.

इसपर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा यह मेरे सवाल का जवाब नहीं है. मैंने सीधा सवाल पूछा है भर्ती क्यों नहीं हुई है. गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने मिलावट के मामलों की सूची मांगी थी वह भी नहीं दी गई है. जवाब में मंत्री ने कहा मोबाइल टेस्टिंग यूनिट 34 हैं जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 

नशे के कारोबार के बारे में पूछताछ

सदन में विधायक घनश्याम मीणा ने तस्करी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में तस्करी हो रही है उसे कब तक रोक लग पाएगी. इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग तरह की नशीले पदार्थ उपलब्ध है. यह युवा पीढ़ी के लिए गंभीर विषय है. सरकार नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कितने मामलों में कारवाई हुई है तो मंत्री ने कहा डाटा उपलब्ध करा दिया जाएगा.

सदन में विधायक केसा राम चौधरी ने पाली जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा. जिसके जवाब में मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि पाली जिले में 5 साल में मारपीट के 12 केस दर्ज हुए. कोर्ट में लंबित मामलों पर मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि जो सवाल पूछा है उसका जवाब दे दिया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाया कि बजरी माफिया के खिलाफ ये तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने मामला उठाया है.

जूली बोले यह सरकार अवैध बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है या नहीं. इसपर पक्ष विपक्ष के सदस्य खड़े होकर आरोप-प्रत्यारोप करने लगें. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस तरह खड़े होकर बोलने पर नाराजगी जताई. 

विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों की हिदायत

सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बार बार खड़े होने वाले विधायकों पर नाराजगी जाहिर की. देवनानी ने कहा कि जिसका प्रश्न होगा उसे दो पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार है तीसरा ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का नेता पूछ सकता है. उसके अलावा कोई भी खड़ा नहीं होगा. जो भी सदस्य खड़ा होगा अंकित नहीं होगा. सदन में व्यवस्था दी है जब भी शून्यकाल आएगा कोई भी सदस्य मंत्रियों के पास नहीं जाएगा. लंच टाइम में मंत्रियों के कक्ष में जाकर बात कर सकते हैं. स्पीकर ने मंत्रियों से कहा कि मंत्री पूरी तैयारी करके सदन में आयें.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट पर सामने आई राजस्थान CM की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close