विज्ञापन

शातिर तस्करों ने भगवान के ठिकाने को भी नहीं छोड़ा, मंदिर से 1.40 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

Drugs Smuggling: ड्रग्स की तस्करी करने वाले शातिर बदमाशों ने मंदिर को अपने गलत मंसूबों में शामिल कर लिया. मंगलवार को पुलिस ने एक मंदिर पर छापेमारी कर वहां से 1.40 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए.

शातिर तस्करों ने भगवान के ठिकाने को भी नहीं छोड़ा, मंदिर से 1.40 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त
मंदिर से 1.40 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त.

Drugs Smuggling: राजस्थान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर जोधपुर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने लूणी थाना क्षेत्र में एक मंदिर से 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. इस पूरी कार्रवाई को कोटा से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया. इस कार्रवाई का नेतृत्व उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने किया.

लूणी थाना क्षेत्र के गांव में मंदिर से 47 बोरियां डोडा चूरा जब्त

टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सूचना मिली थी इस पर जोधपुर पुलिस के डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा से संपर्क कर टीम ने सहयोग लिया और लूणी थाना क्षेत्र के बीच गांव स्थित एक मंदिर से 47 बोरों में भरे 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा को जब्त किया गया.

इसको लेकर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और तस्करी में शामिल आरोपियों की पहचान और नेटवर्क को लेकर टीम  जुटी हुई है.

खंडहर नुमा जगह पर मूर्तियां डाल बनाई मंदिर

डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो खंडहर नुमा एक जगह मिली. वहां पर दो मूर्तियां भी रखी हुई थी. उसके पास में ही अवैध मादक पदार्थ का भारी स्टॉक मिला जिसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. 

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंदिर से मिला ड्रग्स का स्टॉक.

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंदिर से मिला ड्रग्स का स्टॉक.

पुलिस ने कहा- मंदिर में किया था स्टॉक, ताकि कोई संदेह नहीं करें

तस्करों ने मंदिर की आड़ में यहां पर स्टॉक किया था, जिससे कि कोई संदेह नहीं करें. हालांकि उस खण्डहर नुमा जगह पर कोई भी जाता आता नहीं था. हालांकि पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है कि इस मादक पदार्थ की खेप को कहां से लाया गया था और किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था.

हालांकि नारकोटिक्स टीम जब दबिश देनी पहुंची तो उससे पहले ही तस्कर मौके से फरार हो चुके थे. ऐसे में डोडा चूरा का जब्त कर फिलहाल तस्करों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं - ड्रग्स तस्करी के लिए प्लेन से जाना, माल लेकर ट्रेन से आना... ऑपरेशन विषकुंभी से पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close