विज्ञापन

ड्रग्स तस्करी के लिए प्लेन से जाना, माल लेकर ट्रेन से आना... ऑपरेशन विषकुंभी से पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा

Operation Vishkumbi: राजस्थान का ऐसा शातिर तस्कर जिसको पकड़ने के लिए पुलिस को ऑपरेशन विषकुंभी चलाना पड़ा. इस तस्कर के तार कई राज्यों में फैले थे. पुलिस को 5 साल से इसकी तलाश थी. जानें स्टील बेचने वाला कैसे इतना बड़ा तस्कर बना...

ड्रग्स तस्करी के लिए प्लेन से जाना, माल लेकर ट्रेन से आना... ऑपरेशन विषकुंभी से पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा
पकड़े गए आरोपी नरेन्द्र कुमार

Rajasthan Smuggler Arrest: जोधपुर रेंज साइक्लोनर पुलिस ने विषकुंभी ऑपरेशन चलाकर मादक पदार्थ तस्करी के सरगना को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के लिए हवाई यात्रा करता था. पुलिस ने इस तस्कर पर इनाम भी घोषित किया था साथ ही 5 साल से इसकी तलाश की जा रही थी. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि साईक्लोनर सेल द्वारा ऑपरेशन विषकुम्भी चलाकर बाड़मेर का रहने वाला नशे का अवैध कारोबारी सरगना नरेन्द्र कुमार और उसके सहयोगी गोपीराम को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उसके सहयोगी के ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध बरामद करने में भी सफलता मिली है.

5 सालों से फरार चल रहा था वांटेड अपराधी

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए वांछित इनामी अपराधी नरेन्द्र हवाई जहाज से जाता और ट्रेन में साधारण यात्री बनकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने का कार्य करता था. वांटेड अपराधी नरेन्द्र की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज द्वारा 30,000 रुपये का इनाम घोषित था. वहीं आरोपी नरेन्द्र 5 वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.

क्यों चलाया गया 'विषकुंभी ऑपरेशन'

आईजी रेंज विकास कुमार के अनुसार आरोपी का काम नशीली दवाईयां और अवैध अफीम  यानी की विष और  पिताजी का नाम कुम्भाराम होने से ऑपरेशन का नाम विषकुम्भी रखकर ऑपरेशन चलाया गया. नरेन्द्र को पकड़ने के लिये विभिन्न जिलों की पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी बहुत ही शातिर होने से हर बार बच निकलने में सफल रहा था.

स्टील का काम छोड़कर करने लगा तस्करी 

अपराधी नरेन्द्र 12 वीं कक्षा  पास करने के बाद स्टील का कार्य करने लगा, लेकिन स्टील व्यवसाय में कम कमाई होते देख नशे के कारोबार में लिप्त हो गया. वर्ष 2021 में गंगानगर जिले के पुलिस थाना समेजा कोठी में करीब 20 हजार अवैध नशीली दवाईयों के साथ पकड़ा गया था, जिस पर केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.

मणिपुर से राजस्थान तक नेटवर्क 

आरोपी नरेंद्र ने अपनी फरारी के दौरान मणिपुर से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम को राजस्थान सीमावर्ती जिलों तक सप्लाई करने का काम किया. नरेन्द्र हवाई जहाज से असम और फिर मणिपुर जाता और अवैध मादक पदार्थ लेकर साधारण यात्री बनकर ट्रेन में ही मादक पदार्थों की सप्लाई ककचा था. वह ट्रेन में यात्री बनकर मणिपुर जाता और अवैध अफीम का दुध एक साधारण थैले में रखकर सीट पर बैठकर दूसरी सीट पर सामान रख देता था.

बीकानेर तक सप्लाई फिर अन्य को लिया साथ 

नरेन्द्र मणिपुर से अवैध अफीम का दूध बीकानेर तक सप्लाई करने के बाद अपनी कार में रखकर अपने गांव के ही एक व्यक्ति अशोक को देकर गंगानगर तक सप्लाई करने का काम करने लगा. बीकानेर जिले में 5 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध अपनी गाड़ी स्विफ्ट कार में रखकर अशोक निवासी नडे नाडी को दिया जो पुलिस थाना छत्रगढ़ द्वारा दस्तयाब कर लिया गया.

गुजरात में नया ठिकाना बनाया 

साईक्लोनर टीम द्वारा की जा रही धरपकड़ कार्रवाइयों से नरेन्द्र के मन में डर बैठ गया, और टीम से बचने के लिए वांटेड नरेन्द्र ने गुजरात को अपना तस्करी का नया ठिकाना बनाया. काफी समय तक गुजरात में ठिकाना बनाकर वहां से तस्करी का धंधा चलाया लेकिन गुजरात से अपने ग्राहकों को माल पंहुचाने में उसे मुश्किल हुई. फिर उसने फलोदी निवासी गोपीराम को अपना पाटर्नर बनाया, और सांवरीज स्थित उसके सुरक्षित फार्म हाउस को अपना ठिकाना बनाकर फिर से तस्करी का धंधा चलाने लगा. नरेन्द्र फार्म हाउस में ही रहकर वहां रह रहे जमीदारों के फोन का प्रयोग कर धंधा चलाने लगा.

पंजाब तक तलाश, आखिर सांवरीज में पकड़ा 

आईजी विकास कुमार के अनुसार साईक्लोनर टीम को राजस्थान से पंजाब राज्य से सटे जिलों में मादक पदार्थों सप्लाई का नेटवर्क खंगालने पर शक की सूई फलोदी के सांवरिज में आकर रूकी. टीम द्वारा फलोदी में कई दिनों तक गुप्त तरीके से जाकनारी हासिल करने पर सांवरिज गांव में एक फार्म हाउस उपयोग में लिये जा रहे संदिग्ध मोबाईल नम्बर पूरे नेटवर्क का केन्द्र होने की जानकारी मिली.

मोबाईल नम्बर के जरिये जांच हुई तो वहां से धंधा चला रहे अपराधी नरेन्द्र की जानकारी मिली. आरोपी अपने मुंहबोले भाई के खेत में बने ठिकाने पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा था, जिसे साईक्लोनर टीम ने कल देर रात जबरदस्त धावा बोलकर सुबह वांटेड अपराधी को धर दबोचकर ऑपरेशन को सफल बनाया. उसके सहयोगी गोपीलाल ने पूछताछ के दौरान अपने फार्म हाउस पर भारी मात्रा में अवैध अफीम का दुध होने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- जोधपुर में राहगीरों से वसूली कर रहा था बदमाश, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोका तो की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close