154 करोड़ 55 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, भारत पाक सीमा पर 467 कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी

भारत-पाक बॉर्डर पर पिछली साल ताबड़तोड़ कार्रवाईयां हुईं, जिसमें 154 करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त किए गए. प्रशासन अब तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: नशे की बढ़ती तस्करी राजस्थान के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. भारत-पाक सीमा पर बसे श्रीगंगानगर में नशे की खेप के आंकड़ों की बात करें तो यह आंकड़े  बेहद डराने वाले हैं. ऐसे में श्री गंगानगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाईयों में सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय सीमा पार (पाकिस्तान) से आने वाली हेरोइन की मात्रा ज्यादा है. हालांकि BSF और जिला पुलिस की सजगता से बड़ी कार्रवाईया भी है और इन कार्रवाईयों से नशा तस्करों में जिला पुलिस का खौफ भी है. 

154 करोड़ से अधिक का नशे का करोबार

DIG गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में अवैध नशे के खिलाफ सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए कुल 467 मुकदमे कर 563 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस द्वारा 27 किलो 400 ग्राम हेरोइन , 1 किलो 130 ग्राम स्मैक, 19 किलो 476 ग्राम अफीम और 96 किलो गांजा, 176254 नशीली गोलियां और 20 ग्राम MD जब्त किया है. इन सबकी बाजार में कुल कीमत 154 करोड़ 55 लाख 34 हजार 915 रुपए है.

तस्करों द्वारा अर्जित काली कमाई पर कड़ी कार्रवाई

वही तस्करों द्वारा नशा तस्करी कर अवैध रूप से अर्जित की गई काली कमाई पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. साथ ही नशा तस्करों के कुल 25 अतिक्रमण मुक्त को ध्वस्त करवाते हुए, 7 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति को नष्ट किया है. वहीं राज्य सरकार के नियम 68F के तहत कुल 1 करोड़ 30 लाख 1263 रुपये  4 मुख्य तस्करों के एक मकान, 2 दुकान 3 कृषि भूमि, 4 मोटरसाइकिल को सीज करवाया है.

नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी

डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि श्री गंगानगर में हो रही नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रभावी प्रयास पुलिस द्वारा किए गए थे. नए वर्ष में हमारी टीमें नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़कर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  राजस्थान की पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को अर्जुन अवार्ड; पोलियो, बैंक की नौकरी और मां के दायित्व के साथ जीता था मेडल