Arjun Award 2024 List: राजस्थान की पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा. गुरुवार को खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेलरत्न और अर्जुन अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. जिसमें राजस्थान से मोना अग्रवाल का नाम शामिल हैं. मोना अग्रवाल रका जन्म राजस्थान के सीकर जिले हुआ था. मोना ने घर की जिम्मेदारी को उठाते हुए समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनकी चर्चा राजस्थान के साथ-साथ दुनियां में तब होने लगी जब पैरालंपिक में उन्होंने देश के लिए मेडेल जीता. अब इसी प्रतिभा और काबिलीयत के बल पर उन्हें अर्जुन अवार्ड के लिए भी चुना गया है. बता दें कि खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना हैं. इसमें 17 पैरा एथलीट भी शामिल हैं.
जानें कौन है मोना अग्रवाल
पेरिस पैरालंपिक में राजस्थान की बेटी मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर बड़ी उपलब्धि हासिल की. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना के दो बच्चे हैं. परिवार को देखते हुए उन्होंने नौकरी की जिम्मेदारी को संभालते हुए 37 साल की उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की.
ऐसा रहा मोना अग्रवाल का सफर
मोना अग्रवाल की रुचि पहले से ही एथलेटिक्स में रही है. पहले वह शॉटपुट, डिस्कस, जेवलिन थ्रो में हाथ आजमाना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्होंने शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. 2021 में उन्होंने शूटिंग में हाथ आजमाने की ठानी.
मोना का पहली बार 2023 में क्रोएशिया के ओसिजेक में होने वाले डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में चयन हुआ. यहां उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. पहले प्रयास में पदक जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2022 एशियाई पैरा खेलों और लीमा में 2023 डब्ल्यूएसपीएस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में हुए WSPS विश्व कप 2024 में गोल्ड मेडल जीता. वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत की प्रसिद्ध पैरा शूटर अवनी लेखरा को पीछे छोड़ दिया था.
किसको मिलता है अर्जुन पुरस्कार
खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और सम्मानित करने के लिए हर साल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है,जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और सक्रिय खेल करियर से संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं.