विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2025

नरेश मीणा की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी, सड़क पर उतरा जनसैलाब

नरेश मीणा की ओर से पहले 14 फरवरी और फिर 30 मई को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी. लेकिन दोनों बार अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी.

नरेश मीणा की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी, सड़क पर उतरा जनसैलाब
नरेश मीणा के समर्थकों की भीड़

Rajasthan News: टोंक के चर्चित समरावता थप्पड़ कांड में आरोपी नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी तीसरी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी, जिसके बाद जयपुर में उनके समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. नरेश मीणा की जमानत की खबर मिलते ही जयपुर के त्रिवेणी नगर इलाके में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे जहां आतिशबाज़ी की गई और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई.

समर्थकों का उत्साह इतना अधिक था कि पूरे क्षेत्र में नारेबाजी और जश्न का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार नरेश मीणा सोमवार को जेल से बाहर आएंगे, जिसके लिए समर्थकों ने भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है.

नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा था थप्पड़

13 नवंबर 2024 को टोंक जिले के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद इलाके में आगजनी, तोड़फोड़ और भारी तनाव फैल गया था. प्रशासन को हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती करनी पड़ी थी.

तीसरी कोशिश में मिली राहत

नरेश मीणा की ओर से पहले 14 फरवरी और फिर 30 मई को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी. लेकिन दोनों बार अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी. अब जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने तीसरी जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें राहत दी है. नरेश मीणा की ज़मानत को उनके समर्थक राजनीतिक वापसी की शुरुआत मान रहे हैं. अगले 48 घंटों में समर्थकों का बड़ा जुटान संभावित है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है.

ये भी पढ़ें- Naresh Meena: हाई कोर्ट के फैसले के बाद भावुक हुए वकील फतेहराम मीणा, 8 महीने बाद नरेश मीणा को मिली ज़मानत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close