Rajasthan: भरतपुर में शराबी कार ड्राइवर का तांडव, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, घायल हुए लोग

लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने कार ड्राइवर का पीछा किया और झाड़ियों में छुपे आरोपी को ढूंढ निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में आरोपी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार रात एक कार ड्राइवर ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया. आरोपी ड्राइवर ने अपनी कार को तेज रफ्तार में भगाते हुए लोगों और गाड़ियों में टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ.

गाड़ी को झाडियों में छिपाया

आरोपी कार ड्राइवर रविंद्र खंडेलवाल ने रात 9 बजे के आसपास अपनी कार को तेज रफ्तार से भगाना शुरू किया और लोगों और गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद उसकी गाड़ी की रफ्तार और तेज हो गई और वह रणजीत नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया, जहां उसने और भी उत्पात मचाया. जब आगे रास्ता नहीं मिला तो वह अपनी गाड़ी खड़ी करके झाड़ियों में छुप गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने कार ड्राइवर का पीछा किया और झाड़ियों में छुपे आरोपी को ढूंढ निकाला. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. गाड़ी की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पीड कितनी तेज रही होगी और कितने वाहन और लोगों से टकराई होगी. कार लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

फाइनेंस कंपनी में काम करता है आरोपी

आरोपी चालक की पहचान डीग जिले के गांव पसोपा निवासी रविंद्र खंडेलवाल के रूप में हुई है, जो भरतपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के घर पर हुई मंत्रियों की डिनर पार्टी, भजनलाल शर्मा समेत ये नेता रहे मौजूद

यह VIDEO भी देखें