
Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने बुधवार रात अपने घर पर एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने शिरकत की. इस रात्रिभोज का उद्देश्य मंत्रियों के बीच आपसी तालमेल और समन्वय को बढ़ावा देना था. प्रेमचंद बैरवा के परिवार ने मेहमानों का खास ध्यान रखा. उनकी पत्नी नारायणी देवी, बेटे चिन्मय और बेटी पूजा और दामाद ने खुद मंत्रियों का स्वागत किया. भोजन में क्या परोसा जाए, इस पर भी डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और उनकी पत्नी नारायणी देवी का खास ध्यान रहा.
ये सभी नेता रहे मौजूद
रात्रिभोज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कन्हैया लाल चौधरी, जोराराम कुमावत, जोगेश्वर गर्ग, मदन दिलावर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पार्टी के इंचार्ज डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, सुमित गोदारा, किरोड़ी लाल मीणा, सुरेश रावत, ओटाराम देवासी और जयपुर से सांसद मंजू शर्मा मौजूद रहे. घर के माहौल में मंत्री एक दूसरे से रिलैक्स मूड में बात करते हुए नजर आए. इस रात्रिभोज का उद्देश्य सत्ता और सरकार और संगठन में अच्छे संबंध बनाए रखना था.
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) July 16, 2025
हर महीने होगा ऐसा भोज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच है कि ऐसा एक भोज हर महीने रखा जाए, जहां मंत्रिमंडल के अलावा पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाए. इससे मंत्रियों के बीच आपसी तालमेल और समन्वय बढ़ेगा और सरकार के कामकाज में सुधार होगा.
'एकजुट, समर्पित और दृढ़ संकल्पित नेतृत्व की मिसाल'प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर रात्रिभोज की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसे संगठन का स्नेह और सेवा का संकल्प बताया. उन्होंने लिखा, 'सिविल लाइन स्थित राजकीय आवास 384 पर आयोजित स्नेह भोज कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण सादर पधारे. यह आत्मीय मिलन न केवल पारस्परिक सौहार्द का प्रतीक है, बल्कि एकजुट, समर्पित और दृढ़ संकल्पित नेतृत्व की मिसाल भी है. प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है.'
ये भी पढ़ें:- आज जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
यह VIDEO भी देखें