राजस्थान: शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने चौमूं हाईवे पर दौड़ाया टैंकर, बाल-बाल बचे लोग, पुलिस ने 2 KM पीछा कर दबोचा

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में 4 नवंबर से 18 नवंबर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में नशेड़ी ड्राइवर की करतूत, पुलिस ने 2 KM तक फिल्मी स्टाइल में पीछा कर किया गिरफ्तार
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) से सटे चौमूं हाईवे (Chomu Highway) पर बीती बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शराब के नशे में धुत एक लापरवाह टैंकर ड्राइवर की करतूत से इलाके में हड़कंप मच गया और हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, जयपुर के हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद से ही पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और लगातार वाहनों की सघन चेकिंग कर रहा है.

क्या हुआ रात में?

चौमूं पुलिस की टीम रात में हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान, एक तेज रफ्तार टैंकर आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही टैंकर ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बेतहाशा बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा. टैंकर ड्राइवर की इस संदिग्ध हरकत को भांपते हुए, चौमूं थानाधिकारी (SHO) प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका करीब 2 किलोमीटर तक पीछा किया. पुलिस की मुस्तैदी और तेज कार्रवाई के सामने टैंकर चालक की मनमानी नहीं चली और पुलिस ने आखिरकार टैंकर को रुकवाने में कामयाबी हासिल कर ली.

ड्राइवर गिरफ्तार, टैंकर जब्त

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की और मेडिकल जांच कराई, तो पता चला कि वह शराब के नशे में धुत था. आरोपी की पहचान आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने टैंकर को मौके से जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. SHO प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर में 3598 ड्राइवरों पर एक्शन

जयपुर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशाल विशेष अभियान चलाया, जिसमें 844 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इस सघन जांच के दौरान, नशे में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, तेज गति, खतरनाक ड्राइविंग, गलत पार्किंग और बिना नंबर प्लेट जैसे विभिन्न उल्लंघनों के लिए 3597 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 42 ड्राइवरों को शराब पीकर वाहन चलाने और 66 को ओवरलोडिंग के लिए पकड़ा गया, जबकि कुल 844 चालान मौके पर जारी किए गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- करोड़पति सब्जीवाला: दोस्त ने ₹500 उधार दिए जिससे ली लॉटरी, 11 करोड़ जीते तो उसकी बेटियों को दिए 1 करोड़