विज्ञापन

करोड़पति सब्जीवाला: दोस्त ने ₹500 उधार दिए जिससे ली लॉटरी, 11 करोड़ जीते तो उसकी बेटियों को देंगे 1 करोड़

कोटपूतली में सब्जी बेचनेवाले अमित सेहरा दिवाली की छुट्टियों के दौरान नाई का काम करनेवाले अपने एक दोस्त मुकेश के साथ पंजाब के मोगा शहर घूमने गए थे जहां उनकी किस्मत ने ज़बरदस्त पलटा खाया.

करोड़पति सब्जीवाला: दोस्त ने ₹500 उधार दिए जिससे ली लॉटरी, 11 करोड़ जीते तो उसकी बेटियों को देंगे 1 करोड़
11 करोड़ के लॉटरी विजेता अमित सेहरा (लाल टीके में) और उनके दोस्त मुकेश सैन
NDTV

राजस्थान में कोटपूतली के एक सब्जी बेचनेवाले की किस्मत अचानक पलट गई. रेहड़ी लगाकर सब्ज़ी बेच रोज़ 300-400 रुपये की कमाई से परिवार का पेट भरनेवाले अमित सेहरा ने 11 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. अमित सेहरा की किस्मत 32 साल की उम्र में कैसे चमकी और उसे कैसे रातों-रात करोड़पति बना दिया इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. जिस लॉटरी टिकट से इस ग़रीब सब्ज़ीवाले की तकदीर बदली उसे खरीदने के लिए उसके पास पैसे तक नहीं थे और उसने ये टिकट एक दोस्त से उधार लेकर खरीदा था.

घूमने गए थे पंजाब और उधार लेकर खरीदी लॉटरी

अमित सेहरा ने बताया कि यह लॉटरी लेना बस एक संयोग था. अमित दिवाली की छुट्टियों के दौरान नाई का काम करनेवाले अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ पंजाब के मोगा शहर घूमने गए थे, जहां उनके ताऊजी रहते हैं. मोगा जाने से पहले बठिंडा आता है. वहां लॉटरी की एक दुकान दिखी. दोस्त ने उनसे कहा कि उसने वहां से एक-दो बार लॉटरी खरीदी थी और हर बार 2-3 हज़ार रुपये जीते.

अमित बताते हैं,"मुकेश जी ने कहा कि तू बजरंग बली का बड़ा भक्त है, एक बार अपनी तकदीर को आज़मा ले. ये सुनकर मैंने कहा कि मेरी तकदीर तो वैसे ही खराब है, और पैसे भी नहीं हैं. ये सुनकर मुकेश ने कहा कि पैसे मैं दूंगा. उन्होंने 1000 रुपये दिए और उनसे मैंने दो लॉटरी टिकट खरीदी. और उसी समय उनसे कहा कि मुकेश जी जीतूंगा तो 11 करोड़ वरना कुछ नहीं मिलेगा. लेकिन अगर 11 करोड़ निकलेगा तो एक करोड़ तुम्हारी बेटियों को दूंगा."

अमित सेहरा बजरंग बली के बड़े भक्त हैं

अमित सेहरा बजरंग बली के बड़े भक्त हैं
Photo Credit: NDTV

बजरंग बली के भक्त

पिछले महीने 31 अक्टूबर को लुधियाना में पंजाब राज्य लॉटरी का दिवाली बंपर ड्रॉ निकला और रातों-रात अमित की तकदीर बदल गई. उनके पास सबसे पहले लॉटरी विक्रेता के यहां से फोन आया. उन्होंने उनके करोड़पति बनने की बात बताई. इसके तीन दिन बाद वो बठिंडा गए और इनाम जीतने की प्रक्रिया पूरी की.

कोटपूतली लौटने के बाद उन्होंने बालाजी मंदिर में परिवार और मोहल्ले के लोगों के साथ धोक लगाई. बजरंग बली के बड़े भक्त अमित कहते हैं कि उन्होंने प्रार्थना की थी कि अगर उनकी तकदीर बदल जाए तो मेहरबानी होगी. अमित कहते हैं कि वो बचपन से संकटमोचन के भक्त रहे हैं और जिंदगी भर उनकी प्रार्थना करते रहेंगे.

दोस्त से किया वादा निभाया

अमित ने उधार देनेवाले दोस्त मुकेश से कहा वादा निभाया है और जीती हुई 11 करोड़ की रकम में से 1 करोड़ अपने दोस्त की दोनों बेटियों के नाम कर दिए हैं. मुकेश के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. अमित के दो बेटे हैं. अमित कहते हैं,"जिस प्रकार से त्रेता युग में भगवान कृष्ण ने अपने गरीब दोस्त सुदामा की मदद की थी, वैसे ही मेरे दोस्त ने मेरी मदद की है." 

ये भी पढ़ें-: राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब JDA क्षेत्र की कृषि भूमि पर नहीं चल पाएंगे 'मैरिज गार्डन', अवैध पाए गए तो होगी सीलिंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close