Rajasthan News: जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. डीएसटी और थाना बिलाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार (3 दिसंबर) को बिना नंबर की टोयोटा फॉर्च्यूनर से 415.52 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त, 24 प्लास्टिक कट्टों में भरा माल और एक लोडेड पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने लग्जरी वाहन को भी जब्त कर लिया है.
जयपुर-जोधपुर हाईवे पर हुई कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि सूचना के आधार पर एएसपी भोपाल सिंह लखावत और वृताधिकारी अन्नराज सिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्रवण कुमार भंवरिया तथा थानाधिकारी बिलाड़ा सवाई सिंह के नेतृत्व में जयपुर-जोधपुर हाईवे पर बिलाड़ा बाईपास के पास विशेष नाकाबंदी की गई. इस दौरान संदिग्ध फॉर्च्यूनर को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. जिस पर डीएसटी जवान हेडकांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी ने टायर ब्रस्टर लगाकर गाड़ी के टायर फोड़ दिए.
आरोपियों को पकड़ने में पुलिस रही असफल
इसके बावजूद तस्कर वाहन को पिचियाक की ओर भगा ले गया और लूणी नदी पुल के पास गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. तलाश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लगा. वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त और हथियार बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया.
कार्रवाई में डीएसटी और थाना बिलाड़ा की टीम के जवानों ने अहम भूमिका निभाई, जिन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः असम से 800 किलो गांजा पहुंचा राजस्थान, शेखावटी के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई की योजना