Rajasthan News: राजस्थान में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल फोर्स तैयार किया गया है. लेकिन इसके बावजूद अलग-अलग राज्यों से नशे की तस्करी की जा रही है. जहां एक ओर पाकिस्तान बॉर्डर पर नशे की तस्करी बढ़ रही है. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्यों से भी नशे की बड़ी-बड़ी खेप भेजे जा रहे हैं. जबकि राजस्थान से डोडा की खेप अलग-अलग राज्यों में तस्करी की जा रही है. लेकिन नया मामला चौंकाने वाला है. क्योंकि राजस्थान में पूर्व राज्य असम से 800 किलो गांजे का खेप पहुंचा है. हालांकि पुलिस ने इस 800 किलो गांजे की खेप को जब्त किया है.
झुंझुनूं जिले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की भारी खेप बरामद की है. उदयपुरवाटी क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम और उदयपुरवाटी पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी कर एक कंटेनर ट्रक से लगभग 800 किलो अवैध गांजा जब्त किया. यह खेप असम से लाई जा रही थी और शेखावाटी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर इसकी सप्लाई की योजना थी.
पकड़ा गया कंटेनर चालक
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार, जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि असम से एक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा उदयपुरवाटी भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर बागोरा के पास नाकाबंदी की गई. इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोकने पर ट्रक में सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं, कंटेनर चालक सुरेंद्र सैनी निवासी उदयपुरवाटी को पुलिस ने पकड़ लिया और कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में उसने गांजे की तस्करी की बात स्वीकार की.
गुप्त कंटेनर में 800 किलो गांजा
पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें एक गुप्त केबिन बनाकर गांजे के बड़े-बड़े पैकेट छिपाए गए थे. DST व उदयपुरवाटी पुलिस ने मौके पर ही पैकिंग काटकर खेप को बाहर निकाला. सभी पैकेटों का वजन मिलाकर करीब 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. अक्टूबर माह में भी उदयपुरवाटी क्षेत्र में पुलिस ने 1000 किलो से अधिक गांजा पकड़ा था. उदयपुरवाटी पुलिस अब फरार हुए दोनों तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुट गई है. वहीं गिरफ्तार चालक सुरेंद्र सैनी से तस्करी नेटवर्क, सप्लायर और डिलीवरी पॉइंट्स को लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की बड़ी खेपों पर लगातार कार्रवाई से शेखावाटी क्षेत्र में नशा तस्करी पर लगाम लगेगी.
यह भी पढ़ेंः Jaipur News: जयपुर में लाल थार 'हिट एंड रन' मामला, पुलिस ने कार चला रही भव्या चौधरी को किया गिरफ्तार