विज्ञापन

Jaipur News: जयपुर में लाल थार 'हिट एंड रन' मामला, पुलिस ने कार चला रही भव्या चौधरी को किया गिरफ्तार 

इस हादसे में टोंक फाटक निवासी पारस व्यास उर्फ केशव की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हैं और उनके पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है.

Jaipur News: जयपुर में लाल थार 'हिट एंड रन' मामला, पुलिस ने कार चला रही भव्या चौधरी को किया गिरफ्तार 
जयपुर पुलिस ने लाल थार को पहले ही ज़ब्त कर लिया है.

Jaipur Red Thar 'hit and run' case: जयपुर में एसएमएस स्टेडियम आईबीएस हॉस्पिटल के सामने हुए सनसनीखेज हिट-एंड-रन मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. NDTV की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल लाल रंग की थार को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, थार प्रिया चौधरी के नाम पर पंजीकृत है और हादसे के समय गाड़ी उनकी बेटी भव्या चौधरी चला रही थी. पुलिस ने भव्या चौधरी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है.

टोंक फाटक निवासी पारस व्यास उर्फ केशव की मौत हो गई थी

इस हादसे में टोंक फाटक निवासी पारस व्यास उर्फ केशव की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हैं और उनके पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और एक्सीडेंट थाना सदर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए थार को कब्जे में ले लिया.

 तेज रफ्तार एक रेड कलर की थार गाड़ी ने रफ्तार का कहर दिखाते हुए एक्टिवा सवार युवक महिला समेत आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी. घटना ज्योति नगर थाना इलाके के विधानसभा के पास स्थित आईबीएस हॉस्पिटल के टी-प्वाइंट पर हुई. थार गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी की स्कूटी पर सवार एक युवक और महिला को घसीटते हुए करीब 50 फीट तक ले गई. लहू लुहान हालत में एक्टिवा सवार युवक और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई. वहीं महिला के पैर में फैक्चर हो गया

हॉस्पिटल के बाहर लगे हुए सीसीटीवी में क़ैद हुआ हादसा 

हादसे का शिकार मृतक युवक का नाम पारस व्यास उर्फ केशव अपनी बुआ के साथ घर जा रहा था. उस वक्त थार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. एक्सीडेंट का यह पूरा वीडियो पास ही मौजूद एक हॉस्पिटल के बाहर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी में थार की स्पीड काफी तेज नजर आ रही थी. यही नहीं थार गाड़ी ने एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कई अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close