Jaipur Red Thar 'hit and run' case: जयपुर में एसएमएस स्टेडियम आईबीएस हॉस्पिटल के सामने हुए सनसनीखेज हिट-एंड-रन मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. NDTV की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल लाल रंग की थार को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, थार प्रिया चौधरी के नाम पर पंजीकृत है और हादसे के समय गाड़ी उनकी बेटी भव्या चौधरी चला रही थी. पुलिस ने भव्या चौधरी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है.
टोंक फाटक निवासी पारस व्यास उर्फ केशव की मौत हो गई थी
इस हादसे में टोंक फाटक निवासी पारस व्यास उर्फ केशव की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हैं और उनके पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और एक्सीडेंट थाना सदर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए थार को कब्जे में ले लिया.
(खबर अपडेट की जा रही है)