Rajasthan: बारिश से धौलपुर में करीब 2 हजार एकड़ खेत में खड़ी फसल सड़ने के कगार पहुंच गई है. दलहन, तिलहन, ज्वार, ग्वार, मक्का, मिर्च, पालक, धनिया, घिया और तोरई की फसलें बर्बाद हो रही है. पिछले 4 दिन से आफत की बारिश हो रही है. खेत में 3 फीट तक पानी भर गया है. फसल बर्बाद होने के कगार पर है.
तालाब की तरह खेत में भरा पानी
बसेड़ी एवं सैपऊ उपखंड क्षेत्र के बोरेली, कुनकटा, नगला रायजीत, खेमरी, कान्हा का नगला, सहरोली, फूटे का नगला, रजोरा खुर्द, सेमरा, कैथरी, राजा का नगला, ठाकुर दास का नगला समेत दो दर्जन गांव के खेत में पानी भरने की वजह से तालाब में तब्दील हो गए हैं.
खेत में 3 फीट तक भरा पानी
अमुक गांव के खेतों की फसल लगभग 2 हजार एकड़ पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों का कहना है कि महंगे खाद-बीज डालकर फसल को तैयार किया. बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. खेतों में करीब 3 फीट पानी भरा है. पानी सूखने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है. किसानों ने बताया कि शासन और प्रशासन को पानी निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. लेकिन, सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं.
रवि की फसल भी होगी प्रभावित
किसान दाऊ जी ने बताया कि खरीफ फसल लगभग चौपट हो चुकी है. रवि फसल पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया खेतों में 3 फीट पानी भरा होने से समस्या जटिल बन गई है. खेतों में इतना पानी भरा है कि रवि फसल की बुवाई करने तक पानी सूखने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है.