Rajasthan: डीडवाना में डंपर ने सवारियों से भरी पिकअप को मारी टक्कर, दो दर्जन लोग हुए गंभीर घायल

बताया जा रहा है कि गेनाना गांव के ग्रामीण सीकर के सांगलिया स्थित धूणी पर दर्शन कर आज सुबह चार बजे वापस गांव के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान सीकर रोड़ पर चोलूखा और मोडियावट गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार सवारियां उछल कर सड़क पर गिर गई, जिससे सवारियो को काफी चोटे आई है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Accident News: डीडवाना जिला मुख्यालय से सीकर जाने वाले हाइवे पर कल रात दो बड़े सड़क हादसे हो गए, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से सात से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए सीकर रैफर किया गया है.
पहला हादसा आज तड़के उस वक्त हुआ, जब सवारियों से भरी एक पिकअप को तेज गति से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप में सवार लगभग दो दर्जन सवारियां घायल हो गई.

डंपर ने मारी पिकअप को टक्कर 

बताया जा रहा है कि गेनाना गांव के ग्रामीण सीकर के सांगलिया स्थित धूणी पर दर्शन कर आज सुबह चार बजे वापस गांव के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान सीकर रोड़ पर चोलूखा और मोडियावट गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार सवारियां उछल कर सड़क पर गिर गई, जिससे सवारियो को काफी चोटे आई है.

108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल 

इसके बाद निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहा प्राथमिक उपचार जारी है. वही पांच घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सीकर रैफर किया गया. घायलों में 9 पुरुषो के साथ साथ 7 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल है.

एक और हादसे में दो कार आमने-सामने से टकराईं 

वहीं दूसरा हादसा बड़ी बेरी गांव में हुआ, जहां रात दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सीकर से एक बोलेरो कार बारात में बेरी की तरफ आ रही थी और बलेनो कार चालक अपने गांव जा रहा था, इसी दौरान दोनों कारों में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

Advertisement

जिसमें बोलेरो कार में सवार तीन बारातियों के साथ साथ बलेनों कार सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया. घायलों को मौलासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब राजेंद्र राठौड़ ने लिखी राजस्थान CM को चिट्ठी, जानें पत्र में क्या लिखा?

Advertisement