डूंगरपुर: दर्दनाक हादसे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे की मौत, पेड़ से टक्कर के बाद पलट गई कार

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ताजेंग पाटीदार के बेटे किशोर पाटीदार उदयपुर किसी काम से गए थे. वापस लौटते समय टोकवासा मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डूंगरपुर: दर्दनाक हादसे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे की मौत

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के टोकवासा मोड के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और फिर वही पर पलट गई. हादसे में कार चला रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर युवक की मौत के बाद उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

उदयपुर से लौट रहे थे किशोर पाटीदार

आसपुर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहनलाल मीणा ने बताया कि आरा गांव निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष ताजेंग पाटीदार के 34 वर्षीय बेटे किशोर पाटीदार उदयपुर किसी काम से गए थे. उदयपुर से वापस लौटते समय टोकवासा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसके बाद पलट गई.

हादसे में किशोर पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना आसपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गाड़ी से निकालकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

2 बच्चों के सिर से पिता का उठा साया

इधर सूचना पर परिजन आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत के बाद उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

उदयपुर: रफ्तार के कहर ने छीन ली 2 जिंदगियां, ठेले पर नाश्ता कर रहे दो लोगों को कार ने कुचला

गुजरात के बनासकांठा में भीषण हादसा, राजस्थान के 7 लोगों की मौत; इनोवा कार में फंस गए शव