Rajasthan News: उदयपुर शहर के वीवीआईपी रोड कहे जाने वाले अंबामात से मल्लातलाई मार्ग पर रविवार सुबह रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियां छीन ली. तेज रफ्तार कार ने चकर हॉस्पिटल चौराहे पर लगे नाश्ता के ठेले को चपेट में ले लिया. नाश्ता कर रहे दो लोगों मौके पर मौत हो गई, वहीं ठेला संचालक जीजा जीवन और साला अर्जुन गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद सवाल खड़े हुए.
100 की स्पीड में थी कार
हादसे का प्रमुख कारण तेज रफ्तार रहा, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें प्रशासन लापरवाही भी देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार 100 से ज्यादा की रफ्तार में थी. सड़क पर जलदाय विभाग ने गड्ढा खोदकर समतल नहीं किया, जिससे कार सवार तेज रफ्तार में गड्ढे से बचने कार को हल्का टर्न किया जिससे कार अनियंत्रित होकर ठेले का चपेट में लेते हुए सामने इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई.
ठेले पर नाश्ता कर रहे थे लोग
पुलिस के अनुसार यह हादसा अंबामाता थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुआ. मृतकों की पहचान छीपा कॉलोनी के निवासी अब्दुल मजीद और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है. दोनों रोज की तरह ठेले पर नाश्ता कर रहे थे. तेज रफ्तार कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी और फिर दोनों व्यक्तियों को रौंदते हुए पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं-
REET परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका! जोधपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में पड़े मिले रीट प्रवेश पत्र
गुजरात के बनासकांठा में भीषण हादसा, राजस्थान के 7 लोगों की मौत; इनोवा कार में फंस गए शव
यह वीडियो भी देखें-