Dungarpur: घर से 200 मीटर दूर नीम के पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव, हत्या- आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

तीन भाईयों में इकलौती बहन 14 वर्षीय पायल मां के साथ रहती थी, उसके तीनों भाई गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते है. बहन की रहस्यमयी मौत के बाद घर पहुंचे भाईयों के मुताबिक बहन का शव घर से 200 मीटर दूर एक नीम के पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Murder Or Suicide: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. नाबालिग का शव पीड़िता के घर से 200 मीटर दूर बालिका का शव लटका मिला. मृतका के भाई ने बहन की मौत पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन भाईयों में इकलौती बहन 14 वर्षीय पायल मां के साथ रहती थी, उसके तीनों भाई गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते है. बहन की रहस्यमयी मौत के बाद घर पहुंचे भाईयों के मुताबिक बहन का शव घर से 200 मीटर दूर एक नीम के पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला. 

चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल जीवनलाल ने बताया कि गैंजी घाटा निवासी विशाल पुत्र स्वर्गीय जीवा डिंडोर ने मामले में थाने में दर्ज शिकायत में मर्डर की आशंका जताई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सूचना पाकर घर पहुंचे तीनों भाई डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. मृतका के भाईयो ने बहन की मौत पर संदेह जताते हुए मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम की मांग रखी, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सुपुर्द किया.

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस दोनों दृष्टिकोण से जांच कर रही है. परिवार की ओर डाले गए दवाब को देखते हुए पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करने में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Kota Student Suicide: आत्महत्या से पहले मृतक छात्र ने YouTube पर देखे थे सुसाइड से संबंधित वीडियो, जांच में हुआ खुलासा