डूंगरपुर: NH‑48 पर गैस टैंकर पलटा, तेज गैस रिसाव से मचा हड़कंप; बचाव टीमें तैनात  

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एनएच‑48 पर गैस से भरा टैंकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. तेज गैस रिसाव के कारण हाईवे दो घंटे से बंद है और लंबा जाम लग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डूंगरपुर में तेज गैस रिसाव

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा इलाके के पास उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रतनपुर सीमा के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया. शाम करीब साढ़े छह बजे उदयपुर से अहमदाबाद जा रहा गैस से भरा टैंकर अचानक बेकाबू होकर पलट गया. इस वजह से टैंकर से गैस तेजी से रिसने लगी और आसपास का माहौल खतरनाक हो गया. ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

घंटों तक ट्रैफिक रहा जाम

गैस रिसाव की वजह से राजमार्ग पर दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया. लोग डर के मारे अपनी गाड़ियां दूर ही खड़ी कर बैठे. अब दो घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और सड़क पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया ताकि कोई बड़ा खतरा न हो.

घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीम 

सूचना मिलते ही बिछीवाड़ा और रतनपुर पुलिस की टीमें घटनास्थल पर दौड़ीं. डूंगरपुर से दो दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं लेकिन गैस का रिसाव इतना तेज है कि उन्हें पहुंचने में दिक्कत हो रही है.

फायर ब्रिगेड के प्रभारी धूलेश्वर अपनी टीम के साथ तैयार हैं. टीम में वाहन चालक शंकरलाल कटारा और फायरमैन प्रवीण प्रजापत शांतिलाल डामरा प्रदीप सुथार शामिल हैं. ये सभी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं. आसपास के लोग भी डर के कारण दूर रह रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने काबू में किया हालात

पुलिस और प्रशासन की टीमें गैस रिसाव रुकने का इंतजार कर रही हैं. अभी तक रिसाव थम नहीं रहा जिससे खतरा बना हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आएगी लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में ज्यादा शराब पीना हो सकता है आंतों के लिए घातक, एक अध्ययन में हुआ ख़ुलासा

Advertisement