Dungarpur News: पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कूदा पति, बीच में ही फंसे; देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

Rajasthan News: डूंगरपुर में खेत में काम कर रही एक महिला अचानक कुएं में गिर गई, जिसे देख उसका पति भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुएं से बाहर आते हुए पति- पत्नी

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर में पति-पत्नी के कुएं में गिरने का मामला सामने आया है. घटना जिले के चितरी के गलियाकोट उदैया मोड़ पर हुई. एक महिला के खुले कुएं में गिरने से अफरा-तफरी मच गई. पत्नी को कुएं में गिरता देख पति भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा. और दोनों उसी में फंस गए.

बाहर निकलने का नहीं मिला रास्ता तो कुएं में गया फंस

दरअसल, दोनों को कुएं से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला, जिसके कारण वे वहीं फंस गए और बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगाने लगे. उनका आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए आए और रस्सी और सीढ़ी लगाकर दोनों को बचाया.

Advertisement

खेत पर काम करने के दौरान हुआ था हादसा

मामले को लेकर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को मनीषा और उसका पति पंकज दोनों फसल काटने के लिए गलियाकोट उड्डैया मोड़ पर गए थे. इस दौरान मनीषा खेतों में स्थित कुएं को देखने गई थी. लेकिन कुएं पर मुंडेर नहीं होने के कारण अचानक उसका पैर फिसला और वह गिर गई. जिसके बाद उसकी चीख पुकार सुनकर खेत में फसल काट रहा उसका पति दौड़कर उसके पास पहुंचा. उसे बचाने के लिए वह भी कुएं में कूद गया. लेकिन कुएं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. इस कारण दोनों कुएं में फंस गए.

Advertisement

देवदूत बने पुलिसकर्मी

इसी दौरान चितरी थाने के हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे. कुएं में गिरे पति-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर वे रुके. दोनों कुएं के पास गए तो देखा कि पति-पत्नी दोनों अंदर गिरे हुए थेय उन्होंने तुरंत पास के घर से रस्सी मांगी और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की. उन्होंने पहले रस्सी को टायर से बांधा और कुएं के अंदर फेंका, जिस पकड़कर पति- पत्नी दोनों  लटक गए. इसके बाद उन्होंने बिजली निगम को फोन किया.

Advertisement

रस्सी और सीढ़ी के सहारे निकाला बाहर

जली निगम की टीम सीढ़ी लेकर पहुंची और उसके सहारे एक-एक कर दोनों को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. सभी ने पुलिसकर्मियों की हिम्मत की तारीफ की.

यह भी पढ़ें: Indian Army Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का मिलेगा सुनहरा अवसर, फटाफट जल्द ऐसे करें अप्लाई
 

Topics mentioned in this article