
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर में पति-पत्नी के कुएं में गिरने का मामला सामने आया है. घटना जिले के चितरी के गलियाकोट उदैया मोड़ पर हुई. एक महिला के खुले कुएं में गिरने से अफरा-तफरी मच गई. पत्नी को कुएं में गिरता देख पति भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा. और दोनों उसी में फंस गए.
बाहर निकलने का नहीं मिला रास्ता तो कुएं में गया फंस
दरअसल, दोनों को कुएं से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला, जिसके कारण वे वहीं फंस गए और बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगाने लगे. उनका आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए आए और रस्सी और सीढ़ी लगाकर दोनों को बचाया.
खेत पर काम करने के दौरान हुआ था हादसा
मामले को लेकर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को मनीषा और उसका पति पंकज दोनों फसल काटने के लिए गलियाकोट उड्डैया मोड़ पर गए थे. इस दौरान मनीषा खेतों में स्थित कुएं को देखने गई थी. लेकिन कुएं पर मुंडेर नहीं होने के कारण अचानक उसका पैर फिसला और वह गिर गई. जिसके बाद उसकी चीख पुकार सुनकर खेत में फसल काट रहा उसका पति दौड़कर उसके पास पहुंचा. उसे बचाने के लिए वह भी कुएं में कूद गया. लेकिन कुएं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. इस कारण दोनों कुएं में फंस गए.
देवदूत बने पुलिसकर्मी
इसी दौरान चितरी थाने के हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे. कुएं में गिरे पति-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर वे रुके. दोनों कुएं के पास गए तो देखा कि पति-पत्नी दोनों अंदर गिरे हुए थेय उन्होंने तुरंत पास के घर से रस्सी मांगी और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की. उन्होंने पहले रस्सी को टायर से बांधा और कुएं के अंदर फेंका, जिस पकड़कर पति- पत्नी दोनों लटक गए. इसके बाद उन्होंने बिजली निगम को फोन किया.
रस्सी और सीढ़ी के सहारे निकाला बाहर
जली निगम की टीम सीढ़ी लेकर पहुंची और उसके सहारे एक-एक कर दोनों को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. सभी ने पुलिसकर्मियों की हिम्मत की तारीफ की.
यह भी पढ़ें: Indian Army Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का मिलेगा सुनहरा अवसर, फटाफट जल्द ऐसे करें अप्लाई