Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में एक गांव में महिला का जला हुआ कंकाल और खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह से लापता थी. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. जली हुई खोपड़ी के पास महिला का मंगलसूत्र पड़ा हुआ था, जिससे उसकी पहचान हुई है. सूचना पर आई पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुबह 4 बजे से घर से निकली महिला
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पारडा सोलंकी गांव की सजू भुज पत्नी धनजी के रूप में हुई है. धनजी पुत्र मावजी भुज मीणा पुलिस को दी रिपोर्ट बताया कि सुबह करीब 4 बजे उसकी पत्नी सजू भुज घर से चली गई और काफी देर तक वापस नहीं आई.
काफी तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद उसकी पत्नी का कहीं पता नहीं चल पाया. बाद में घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खेतों में धुंआ नजर आया. जिस पर धनजी मौके पर पहुंचा तो वहां पर जला हुआ कंकाल और खोपड़ी मिली. वहीं, खोपड़ी के पास ही एक मंगलसूत्र भी था, जो उसकी पत्नी सजु का था. मंगलसूत्र देखकर उसने अपनी पत्नी की पहचान की. जैसे ही गांव के अन्य लोगों को जला हुआ कंकाल और खोपड़ी मिलने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया.
घटनास्थल के पास झाड़ी में मिला महिला का पर्स
मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. घटना के पास ही कुछ दूरी पर झाड़ियों में एक पर्स मिला, जिस पर शुभम ज्वेलर्स मुंगेर का एक पर्स भी मिला, जिसमें 500 रखे हुए थे. पर्स उस महिला का है, जिसका जला हुआ कंकाल और खोपड़ी मिली. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए. पति के मुताबिक, महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. वह लगातार मरने और आत्महत्या करने की भी बात करती थी. सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- NH 52 पर संतरे से भरा ट्रक पलटा, लूटने के लिए खाई में कूदी भीड़, बैग में भरकर ले भागे