विज्ञापन

NH 52 पर संतरे से भरा ट्रक पलटा, लूटने के लिए खाई में कूदी भीड़, बैग में भरकर ले भागे

Rajasthan News: झालावाड़ से कोटा आ रहा संतरों से भरा एक ट्रक अचानक बैलेंस खोकर सड़क किनारे खाई में गिर गया. ट्रक को लूटने के लिए गांव वाले खाई में कूद गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NH 52 पर संतरे से भरा ट्रक पलटा, लूटने के लिए खाई में कूदी भीड़, बैग में भरकर ले भागे
संतरे के ट्रक को लूटते हुए लोग
NDTV

kota Truck Viral video: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे NH-52 पर दरा घाटी (Dara Valley) के बाहर आज यानी गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. खाई में गिरे एक संतरे से भरे ट्रक को लोग लूट रहे थे. जिसकी लूट का  वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल खाई में गिरने वाला यह ट्रक झालावाड़ से कोटा की ओर आ रहा था जो संतरे से भरा हुआ था. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. 

 हादसा और लूट का मौका

हादसा होते देख पहले तो लोगों की भीड़ एकट्ठा हो गई, और फिर ट्रक पलटने से उसमें लदे कई क्विंटल संतरे खाई और हाईवे के किनारे बिखर गए. जिसे देख वहां जमा हुई भीड़ खाई में कूद पड़ी और ट्रक और उसके बाहर पड़े संतरों को एक- एक कर अपने बैग में भरकर ले गए. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी फल मंडी में खुली लूट मची हो. 

 सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे संतरे की लूट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लोग भारी संख्या में ट्रक के आसपास जमा हुए. और ट्रक के बाहर खाई में गिरे संतरों को बिना किसी रोक-टोक के उठा रहे हैं. कोई उसे अपने बैग में कोई पॉलिथीन में लेकर चंपत हो रहा है. इस लूट का यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्रामीण हाथों में संतरे भरकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो की सर्विस लगातार चौथे दिन हुई ढेर, 10 से अधिक उड़ानें रद्द; दिल्ली से जोधपुर तक एयरपोर्ट पर मचा हाहकार

यह भी पढ़ें: Rajasthan: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर फैसला आज ! RPSC की अपील पर सुनवाई, 7 दिसंबर की परीक्षा पर होगा सस्पेंस खत्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close