15 दिन बाद 2 साल के बच्चे के साथ कुएं में मिला मां का शव, 3 महीने से पीहर में रह रही थी महिला

Dead Body Found in Well: राजस्थान में 3 महीने से अपने पीहर में रह रही महिला का शव 15 दिन बाद एक कुएं में मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डूंगरपुर कुएं में महिला और बच्चे का शव मिला

Dungarpur woman with child Death:  राजस्थान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां डूंगरपुर जिले के एक गांव में एक महिला और उसके 2 साल के बच्चे का शव मिला है. 3 महीने से अपने पीहर में रह रही महिला 15 दिन पहले अपने बच्चे को लेकर घर से हो गई थी. पीहर वालों ने बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया. अब पीहर में घर से 500 मीटर दूर कुएं में मां-बेटे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

स्कूल जाते बच्चों ने कुए में तैरती देखी लाश

यह मामला डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आमझरा गांव का है. बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने बताया कि आमझरा गांव में महिला और उसके 2 साल के बच्चे का शव कुएं में मिला है. बुधवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने बिना मुंडेर के कुएं में महिला का शव पानी में तैरते हुए देखा. इसके बाद बच्चों ने आसपास के लोगों को बताया, जिसके  बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए.

Advertisement

15 दिन पहले बच्चे को लेकर पीहर से थी गायब

महिला की पहचान इंदु कुंवर पत्नी गुलाब सिंह चौहान के रूप में किया गया है. कुएं में महिला के साथ ही उसके 2 साल के बच्चे दिगपाल सिंह का शव भी मिला. परिजनों ने बताया कि महिला और उसका 2 साल का बेटा दिवाली के बाद से ही पीहर में रह रहे थे. 15 दिन पहले ही महिला बच्चे को लेकर घर से निकल गई थी. पिता और घर के लोगों ने कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने चारपाई को रस्सी से चारों कोनों से बांधकर कुएं में उतारा और फिर दोनों के शव को बाहर निकाला. वहीं दोनों के शव काफी पुराने होने से बदबू आ रही थी. पुलिस ने शवों को बिछीवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इधर ससुराल पक्ष के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीकानेर में 3 छात्राओं की मौत पर बढ़ा बवाल, परिजनों के साथ धरने पर बैठे हनुमान बेनीवाल