Churu News: चूरू के सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब जिरह के दौरान एक वकील ने दूसरे वकील का होठ अपने दांतों से चबाकर अलग कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए वकील को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया.
आरोपी वकील और घायल वकील के पिता में पुरानी रंजिश
झगड़े और मारपीट की वजह घायल वकील के पिता से आरोपी वकील की रंजिश बताई जा रही है. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. गंभीर रूप से घायल हुए एडवोकेट आनंद शर्मा के पिता वकील सुशील शर्मा ने बताया कि बुधवार को सीजेएम कोर्ट में उनकी ओर से गवाह से जिरह की जा रही थी.
होंठ को काटकर अलग कर दिया
सुनवाई के दौरान विपक्ष के वकील महिमन जोशी गाली गलौज कर परेशानी खड़ी कर रहे थे. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह चुप हो गए. उन्होंने बताया कि आरोपी वकील महिमन जोशी ने उनके बेटे आनंद शर्मा को नीचे पटक दिया. गुस्से में पागल हुए महिमन जोशी ने अपने दांतों से आनंद शर्मा के निचले होंठ को काटकर अलग कर दिया. इससे उसके काफी खून बहने लगा.
वकीलों के बीच हुए झगड़े से अदालत में हड़कंप मच गया जिसके बाद में लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और घायल वकील को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित पक्ष ने आरोपी वकील महिमन जोशी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: उपचुनाव में दौसा से कांग्रेस लगाएगी नरेश मीणा पर दांव ? या कोई और होगा उम्मीदवार