उदयपुर में जनसभा के दौरान कांग्रेस पर बरसे CM भजनलाल, कहा- अकबर नहीं महाराणा प्रताप हैं महान

राजस्थान के उदयपुर दौरे पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देवास तृतीय परियोजना के तहत गोगुंदा के नथियाथल गांव में 703 एमसीएफटी क्षमता के बांध का निर्माण होगा. दयपुर की झीलें हमेशा भरे रहने से यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस काम में देरी नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर के दौरे के दौरान सीएम भजनलाल.

CM Bhajanlal Sharma Visit Udaipur: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में एक जनसभा की. साथ ही गोगुंदा में देवास बांध के तीसरे और चौथे चरण का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित सभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि 'जादूगर जी जादू तो करते हैं. हमारी सरकार ने हाल ही ट्रांसफर किए थे. उनको ट्रांसफर में भी एतराज हो रहा है. उनको ऐतराज क्यों हो रहा है?'  CM भजनलाल ने आगे कहा कि 'पूर्व कांग्रेस सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में अबकर को महान बताने का काम किया. अकबर महान नहीं असलियत में तो महाराणा प्रताप महान है. सीएम ने कहा कि राजस्थान अपराधियों और भूमाफियाओं की नहीं बल्कि शक्ति और शांति  की धरती है. हम किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम उन माफियाओं को छोड़ने वाले नहीं है.' 

खराब रोड पर बोले भजनलाल

मुख्यमंत्री कहा कि 'हम हर विधायक को उनके क्षेत्र में खराब रोड़ सुधार के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए. जोधपुर में चुनाव से पहले रास्ता खराब होने से मुख्यमंत्री को 10 किमी भी हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा था. ये कांग्रेस सरकार की स्थिति थी.'

Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा को घेरा

सीएम शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भारत कहां से टूट रहा है. राहुल गांधी को न्याय यात्रा निकालनी थी तो कांग्रेस राज में निकालनी चाहिए थी. तब महिला और दलित अत्याचार में राजस्थान पहले पायदान पर था. उस समय निकालते तो लोगों को न्याय मिलता. हमारी सरकार में महिला के साथ न्याय होगा. सीएम ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हुई थी. तब कांग्रेस सरकार का क्या रवैया रहा. ये सबने देखा है.' 

Advertisement

इस परियोजना में 1690 करोड़ रुपए होंगे खर्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'देवास तृतीय परियोजना के तहत गोगुंदा के नथियाथल गांव में 703 एमसीएफटी क्षमता के बांध का निर्माण होगा. वहीं चौथी परियोजना के तहत गोगुंदा के ही अंबावा गांव में 390 एमसीएफटी क्षमता का बांध बनेगा. दोनों जगह आकोदड़ा बांध से जोड़ते हुए सुरंग बनाई जाएगी. आकोदड़ा बांध से पानी पिछोला झील में भेजा जाएगा. देवास तीसरे और चौथे चरणा के लिए 1 हजार 690 करोड़ रुपए बजट रखा है. इसका निर्माण 44 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य है. उदयपुर की झीलें हमेशा भरे रहने से यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस काम में देरी नहीं होगी.'

Advertisement

कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में सीएम के साथ असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी साथ थे. इसके अलावा जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिला प्रमुख ममता कुंवर, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित जिले के कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- फर्जी मार्कशीट के जरिए सरकारी नौकरी में हुए थे चयनित, जांच में खुला राज, अब 14 अभ्यर्थियों पर करियर चौपट!

Topics mentioned in this article