Dushyant Singh Net Worth: वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह की 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, जानें पत्नी निहारिका की संपत्ति

झालावार लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. वहीं दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ सीट से अपना नामांकन करवाया है. दुष्यंत सिंह ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुष्यंत सिंह के पास कितनी संपत्ति

Dushyant Singh Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के झालावाड़ लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी ने दुष्यंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दुष्यंत सिंह बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे हैं. बता दें, दुष्यंत सिंह झालावांड़ लोकसभा सीट से साल 2004 से 2019 तक लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं इस बार 2024 में अगर वह जीत हासिल करते हैं तो वह पांचवी बार यहां से सांसद होंगे और अपनी मां वसुंधरा राजे का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

झालावार लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. वहीं दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ सीट से अपना नामांकन करवाया है. दुष्यंत सिंह ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है.

Advertisement

दुष्यंत सिंह की संपत्ति कितनी है

दुष्यंत सिंह द्वारा जो शपथ पत्र दिया गया है उससे मुताबिक,  चल और अचल सम्पति में पिछले पांच सालों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय दिए शपथ पत्र में उनकी कुल संपत्ति 16 करोड़ 70 लाख 91 हजार 470 रुपए थी, जो अब बढ़कर 18 करोड़ 20 लाख 20 हजार 615 रुपए हो गई है.

Advertisement

दुष्यंत सिंह से ज्यादा पत्नी निहारिका के पास चल संपत्ति

दुष्यंत सिंह और उनकी पत्नी निहारिका राजे के पास करोड़ों रुपए कीमत के सोने और  चांदी के आभूषण हैं. निहारिका के पास 3 किलो 764 ग्राम के स्वर्ण आभूषण हैं, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ 46 लाख 39 हजार 144 रुपए हैं. उनके पास 5 किलो चांदी के आभूषण भी हैं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख 85 हजार रुपए है. जबकि दुष्यंत सिंह के पास 2 किलो 680 ग्राम स्वर्ण आभूषण है, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 75 लाख, 43 हजार 280 रुपए है. स्वयं के हाथ में नकदी 49, 500 रुपए तथा पत्नी के पास 46,800 रुपए है. उनके पास  4 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक की चल संपत्ति है. पत्नी निहारिका के पास  6 करोड़ 5 लाख 2 हजार 397 रुपए मूल्य  की चल सम्पति है. दुष्यंत सिंह के पास जमीन व अन्य संपत्तियां 6 करोड़ 77 लाख रुपए की है. निहारिका अचल की संपत्ति की कीमत करीब 40 लाख की है.

Advertisement

लग्जरी कारें एवं हथियार

शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार दुष्यंत सिंह के पास पांच लग्जरी वाहन हैं. उनके पास  2 प्राचीन बंदूक  भी है. उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.   

झालावाड़ और धौलपुर में जमीन

दुष्यंत सिंह के पास ग्राम रलायती झालरापाटन में 1 बीघा 19 ​बिस्वा, बिन्तीपुर धौलपुर में 22.11 बीघा, ग्राम महाराजपुरा बाडी धौलपुर में 30 बीघा जमीन यानी कुल 54.10 बीघा जमीन है. वहीं हिन्दू अविभक्त कुटुंब से धौलपुर में करीब 78.35 बीघा जमीन तथा धौलपुर में सिटी पैलेस  व निजी कार्यालय व ड्योढी भी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दूसरे चरण के लिए अब हुए 54 प्रत्याशियों का नामांकन, पर्चा दाखिल करने के बचे हैं आखिरी 2 दिन