Kirodi Lal Meena and Bhajan Lal Sharma: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद राजस्थान के कृषिमंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने NDTV से बातचीत में अपने और भजनलाल शर्मा के बीच रिश्ते पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मेरा तालमेल कभी भी खराब नहीं था. अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने कहा कैबिनेट की बैठक में मैंने मज़ाक में कहा था कि जैसे गांव में कुएं पर नई मोटर लगती है तो शुरू में उसका इंजन ‘फक-फक' करता है, फिर धीरे-धीरे रवा यानी स्मूद हो जाती है. अब हमारी सरकार का इंजन भी रवा हो गया है.
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े के सवाल पर कहा किरोड़ी ने कहा कि इस्तीफ़े की वजह स्वास्थ्य कारण ही बताया गया है ये वही कांग्रेस है राहुल गांधी सहित उसके नेताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी उनका मजाक उड़ाया था. आज जब स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है तब कांग्रेस उसे राजनीतिक रंग दे रही है. केवल कयासबाजी की जा रही है. कांग्रेस की उनके प्रति सहानुभूति समझ से परे हैं.
''धनखड़ किसान पुत्र हैं, उनका कार्यकाल बेहद गरिमापूर्ण''
उन्होंने कहा कि धनखड़ एक किसान पुत्र हैं और राज्यसभा में उनका कार्यकाल बेहद गरिमापूर्ण रहा है. किसानों की आवाज बुलंद करने वाले नेता को लेकर इस तरह की बयानबाजी करना अनुचित है.
खाद में मिलावट के मुद्दे पर डॉ. मीणा ने स्पष्ट कहा मेरा निरीक्षण अभियान खत्म नहीं हुआ है. जहां-जहां मिलावट पाई जाएगी वहां मैं खुद जाकर कार्रवाई करूंगा. किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में पहले किसानों को जो फर्टिलाइजर बैग दिए जाते थे उनके साथ कुछ ऐसे सामान भी होते थे जो उनके किसी काम के नहीं थे. मैंने वह सब बंद करवा दिया है.
''कृषि कानूनों को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा''
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि देशभर में कृषि कानूनों को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि किसानों को नुक़सान पहुंचाने वालों पर लगाम लगाई जा सके. इसके अलावा वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री भूपेंद्र यादव और लोकसभा स्पीकर से भी मुलाकात की है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव पर सियासत तेज़, अशोक गहलोत बोले- सरकार जानबूझकर नहीं करवा रही इलेक्शन