विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान में पंचायत चुनाव पर सियासत तेज़, गहलोत बोले- सरकार जानबूझकर नहीं करवा रही इलेक्शन

गहलोत ने कहा, ''हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था. लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे. अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए.''

Rajasthan Politics: राजस्थान में पंचायत चुनाव पर सियासत तेज़, गहलोत बोले- सरकार जानबूझकर नहीं करवा रही  इलेक्शन
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत

Ashok Gehlot News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के बाद गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि परसराम मदेरणा एक बड़े जाट नेता थे. उनका विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के रूप में कार्यकाल यादगार रहा. मैं उन्हें नमन करता हूं.

राजस्थान में पंचायत राज चुनाव पर भी निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, "राज्य की भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ये सरकार 'एक राज्य एक चुनाव' के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है."

''लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए''

गहलोत ने कहा, ''हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था. लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे. अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए.''

15 से 20 दिनों में सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी- मंत्री अविनाश गहलोत 

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके हैं कि पंचायत के साथ निकायों में चुनाव से प्रक्रिया सरल होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा. अब तमाम सवालों और कयासों के बीच कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य अविनाश गहलोत ने कहा कि 15 से 20 दिनों में सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके बाद अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा और रिपोर्ट के आधार पर चुनाव कार्यक्रम तय होगा.

''धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला''

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर गहलोत कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दोनों ही केंद्र सरकार और संघ के दबाव में काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा चौंकाने वाला है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने जयपुर में कहा था कि वह किसी के दबाव में नहीं हैं, लेकिन अब अचानक इस्तीफा दे देना यह बताता है कि उन पर दबाव था. मैं मानता हूं कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और यह इस्तीफा दबाव का नतीजा है."

यह भी पढ़ें - राजस्थान में कब होंगे पंचायत व निकाय चुनाव? मंत्री अविनाश गहलोत ने बता दिया समय; CM लगाएंगे मुहर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close