ED Raid Jaipur: ईडी पहुंची होटल तो दुल्‍हन को छोड़कर फरार हो गया दूल्‍हा, वर-वधु पक्ष के लोगों से हुई पूछताछ

ईडी ने सौरभ की पत्‍नी से पूछताछ की. लेक‍िन कुछ नहीं म‍िला. वर-वधु पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौरभ आहूजा जयपुर के फेयरमोंट होटल में चोरी से शादी कर रहा था. सूचना पर ईडी की टीम पहुंच गई.

ED Raid Jaipur: महादेव बेट‍िंग एप केस में प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) ने जयपुर के फेयरमोंट होटल में बुधवार को रेड मारी. ईडी को सूचना म‍िली क‍ि इस केस में वांछ‍ित सौरभ आहूजा जयपुर मे चोरी छिपे शादी कर रहा था. ईडी चाहती थी क‍ि सौरभ को फेरे होने के बाद पकड़ा जाए. इस वजह से बुधवार सुबह रेड की. सौरभ को ईडी के पहुंचने की भनक लगी तो वो होटल से फरार हो गया.

इस मामले में ईडी ने प्रणवेंद्र सह‍ित तीन लोगों को पकड़ ल‍िया, उन्हें फ्लाइट से ही रायपुर ले गए हैं. महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ से ईडी आई थी.

16 अप्रैल को छापा मारा था 

ईडी की टीम ने 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा था. सोडाला स्थित एफ्ल रेजीडेंसी में व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी की टीम ने सर्च किया था. इसके साथ ही महादेव बेटिंग एप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई थी. ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल (मध्य प्रदेश), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), दिल्ली और राजस्थान में एक साथ की गई थी.

एप पर अवैध लेन-देन

महादेव बुक एप पिछले कुछ सालों में भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज - प्लेटफॉर्म में से एक बन - गया. यह ऐप और वेबसाइट के जरिए करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन करता है. भोपाल से जुड़ी सौरभ आहूजा फैमिली ने रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी पार्टी में प्लेन बुक करने में भूमिका अदा की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महारानी कॉलेज के अंदर 3 मजार म‍िलने से व‍िवाद बढ़ा, ABVP ने की हटाने की मांग; प्रिंस‍िपल ने दी सफाई

Topics mentioned in this article