रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ED अधिकारी, गिरफ्तार न करने के बदले मांगे थे 17 लाख रुपए

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरूवार को जयपुर में आरोपी नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा को उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया, जबकि गिरफ्तार ईडी अधिकारी ने पीड़ित से 17 लाख रुपए का डिमांड किया था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल के एक अधिकारी व उसके सहयोगी को कथित रूप से परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चिटफंड मामले में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में आरोपी से रिश्वत में 17 लाख रुपए मांगा गया था. 

ब्यूरो (एसीबी) के बयान के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में ईडी के इम्फाल (मणिपुर) स्थित एक कार्यालय का प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा तथा उसका स्‍थानीय सहयोगी बाबूलाल मीणा है.

अधिकारी द्वारा की गई रिश्वत की मांग

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल में दर्ज चिटफंड-प्रकरण में उसके विरुद्ध मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी जब्त नहीं करने व गिरफ्तार नहीं करने की एवज में आरोपी प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा द्वारा 17 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

रिश्वत लेते पकड़े गए जयपुर के नवल किशोर मीणा

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरूवार को जयपुर में आरोपी नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा को उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया, जबकि गिरफ्तार ईडी अधिकारी ने पीड़ित से 17 लाख रुपए का डिमांड किया था.

एसबीके उपमहानिरीक्षक डॉक्टर रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है. 

गौरतलब है राजस्थान में एसीबी को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है और इसको लेकर राज्य विधानसभा में कानून बनाया गया है, यही कारण है कि प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ एसीबी ने कार्यवाही की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी मामले में हुई थी गिरफ्तारी, सामने आए AAP नेता, बोले, 'लोग उनकी लोकप्रियता से जलते हैं'