
हैदराबाद में गिरफ्तार खानपुर से आम आदमी प्रत्याशी दीपेश सोनी ने झालावाड़ में बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. सोनी ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने उनको जिस तरह से गिरफ्तार किया है, वह सब एक षड्यंत्र था. बता दें, 2 दिन पहले पार्टी ने झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
हैदराबाद में धोखाधड़ी मामले में है आरोपी
गौरतलब है दीपेश सोनी को हैदराबाद पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए जाने की खबर आई थी. जिसके बाद झालावाड़ पुलिस हैदराबाद पहुंची व दीपेश सोनी को दस्तयाब किया, क्योंकि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट झालावाड़ के पनवाड़ थाने में दर्ज थी, लेकिन झालावाड़ पुलिस को वहां जाकर पता चला कि दीपेश सोनी यहां धोखाधड़ी के मामले में बंद हैं, ऐसे में झालावाड़ पुलिस ने अपनी कार्यवाही करने के पश्चात दीपेश सोनी को वापस हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया था.

दीपेश सोनी बोले, 'लोग उनकी लोकप्रियता के जलते हैं'
मामले के तीसरे दिन बुधवार शाम को दीपेश सोनी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के बैनर पर झालावाड़ की एक रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें सोनी व उनके सहयोगियों ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि लोग उनकी लोकप्रियता के जलते हैं. उन्होंने खुद को जबरन फंसाने की बात कही.
चुनाव लड़ेंगे और कड़ी चुनौती पेश करेंगेः दीपेश सोनी
उन्होंने बताया कि हैदराबाद पुलिस द्वारा मामले में उन्हें पुनः उपस्थित होने हेतु पाबंद करके छोड़ दिया है. दीपेश सोनी ने बताया कि उनके के खिलाफ लगे सभी आरोप निराधार है और न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा, वह इन षड्यंत्र से घबराने वाले नहीं है, वह चुनाव लड़ेंगे और कड़ी चुनौती पेश करेंगे.