ED Raid In Rajasthan: कांग्रेस नेता के घर पर रात 1 बजे तक चली ED की रेड, 12 घंटे तक हुई पूछताछ

दिनेश खोड़निया को सीएम अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है. वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी हैं. वहीं अशोक जैन दिनेश खोड़निया के पुत्र के ससुर हैं. दिनेश खोड़निया उदयपुर से कांग्रेस की ओर से प्रमुख दावेदार भी बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके समधी अशोक जैन के ठिकानों पर शुक्रवार सवेरे शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड रात 1 बजे खत्म हुई. इस दौरान ईडी अधिकारियों की दो अलग-अलग टीमों ने आरपीएससी पेपर लीक (RPSC Paper Leak) मामले से जुड़े इनपुट और सबूतों के आधार पर छानबीन और पूछताछ की, और फिर देर रात सभी रवाना हो गए. 

ईडी की 2 अलग-अलग टीमें 7 से 8 गाड़ियों में शुक्रवार सुबह होते ही सागवाड़ा पहुंची थीं. ईडी की एक टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर रेड मारी, जबकि दूसरी टीम पुनर्वास कॉलोनी स्थित उनके समधी अशोक जैन के घर पर रेड मारी थी. इधर शुक्रवार को दिनभर ईडी ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में आरोपी भूपेंद्र सारण से रिमांड के दौरान मिले इनपुट और सबूतों के आधार पर दोनो के घरों में छानबीन और पूछताछ की. 

Advertisement

इधर खोड़निया के निवास पर जब रेड मारी गई तो वे वहा मौजूद नहीं थे. दोपहर 12.30 खोड़निया अपने निवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू की. ईडी के ये पूछताछ 12 घंटे से ज्यादा तक चली. हालांकि छानबीन और पूछताछ में क्या निकलकर आया इस बारे में ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन दिनभर की छानबीन और पूछताछ के बाद रात करीब 1 बजे ईडी की टीम सागवाड़ा से निकल गई थी. आज दोपहर 2 बजे खोड़निया जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और ईडी की रेड मामले में अपना पक्ष रखेंगे.

Advertisement

आपको बताते चलें कि सीएम के करीबी दिनेश खोड़निया की सिफारिश पर ही आरपीएससी में नियुक्ति मिली थी. ऐसे में उनकी नियुक्ति को लेकर लेनदेन के भी आरोप लगे थे. ईडी इन्हीं सभी मामलों को लेकर छानबीन कर रही है. दिनेश खोड़निया वर्तमान में आईसीसी के सचिव हैं. इससे पहले खोड़निया राज्य मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) और कांग्रेस के डूंगरपुर जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा मेवाड़, वागड़ में हुई राजनीतिक नियुक्तियों में भी दिनेश खोड़निया की अहम भूमिका रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर समेत 6 जगहों पर ED की छापेमारी, CM गहलोत के करीबियों पर भी कसा शिकंजा