सटोरिए बालमुकुंद पर ईडी की रेड, ऑनलाइन गेमिंग से बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी

सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी दुबई से ऑनलाइन गेम चल रहा था. मजदूरों के नाम पर खाता खोलकर करोड़ों का लेन-देन कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईडी ने सटोर‍िया बालमुकुंद के यहां रेड मारी.

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन निवासी सटोरिया बालमुकुंद ईनाणी समेत उसके सहयोगियों पर ऑनलाइन गेमिंग ऐप से लोगों के साथ फ्रॉड करने और ऐप से अर्जित काली कमाई से बनाई प्रॉपर्टी पर ईडी ने शिंकजा कसा है. आज मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे अलग-अलग राज्यों से 6-7 टीमों ने कपासन में सटोरिया ईनाणी समेत उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की.

CRPF के जवान तैनात 

अलसुबह हुई कार्रवाई से एकाएक हड़कंप मच गया. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया. हालांकि, इस सम्बंध में टीम के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की. लेकिन, मामला पूरा ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है. ईनाणी पर ऑनलाइन गेमिंग के कई मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा है, और विदेश में रहकर गेमिंग एप का संचालन कर रहा है.  

सटोरिए बालमुकुंद.

कोर्ट को सौंपी थी काली कमाई की सूची

सटोरिया बालमुकुंद ईनाणी के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं. ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से लोगों के साथ हुए फ्रॉड और खातों में करोड़ों रुपए के लेन-देन हुए थे. मजदूरों और किसानों को लालच देकर उनके नाम से खाते खुलवाते और उनसे खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड ले लेकर ऑनलाइन गेमिंग ऐप के पैसों का लेन देन करते थे.  कपासन पुलिस ने पिछले दिनों न्यायालय में सटोरिए की काली कमाई की संपत्ति को लेकर सूची पेश की थी, जिसमें कपासन से कांग्रेस पार्षद बालमुकुंद उर्फ बुद्धि प्रकाश ईनाणी की काली कमाई से अर्जित करीब 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी.  

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके परिजनों के दस-दस साल के आयकर रिटर्न की फॉरेंसिक ऑडिट और फ्रॉड डिटेक्शन रिपोर्ट तैयार करवाई है. नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023

Advertisement

दुबई चला रहा था ऑनलाइन गेम 

सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी दुबई से ऑनलाइन गेम चला रहा था. ईनाणी समेत उसके सहयोगियों के घर पर भी सर्चिंग चल रही है. किसानों और मजदूरों के नाम पर खाते खोलकर करोड़ों का लेन-देन किया था. ईनाणी की गैर-कानूनी कमाई से अर्जित सभी सम्पतियों की ईडी पहचान कर रही है.

यह भी पढ़ें: SIR पूरा होने की खुशी में SDM ने बीएलओ को डिनर पर बुलाया, डीजे बजाकर किया डांस 

Advertisement