सटोरिए बालमुकुंद पर ईडी की रेड, ऑनलाइन गेमिंग से बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी

सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी दुबई से ऑनलाइन गेम चल रहा था. मजदूरों के नाम पर खाता खोलकर करोड़ों का लेन-देन कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ईडी ने सटोर‍िया बालमुकुंद के यहां रेड मारी.

च‍ित्‍तौड़गढ़ के कपासन में सटोर‍िया बालमुकुंद ईनाणी और उसके सहयोग‍ियों पर ईडी ने छापा मारा. मामला ऑनलाइन गेम‍िंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने पिछले दिनों सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी की प्रॉपर्टी की लिस्ट बनाकर न्यायालय में पेश की थी. ऑनलाइन गेमिंग से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना डाली.

दुबई चला रहा था ऑनलाइन गेम 

सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी दुबई से ऑनलाइन गेम चला रहा था. ईनाणी समेत उसके सहयोगियों के घर पर भी सर्चिंग चल रही है. किसानों और मजदूरों के नाम पर खाते खोलकर करोड़ों का लेन-देन किया था. ईनाणी की गैर-कानूनी कमाई से अर्जित सभी सम्पतियों की ईडी पहचान कर रही है.

यह भी पढ़ें: SIR पूरा होने की खुशी में SDM ने बीएलओ को डिनर पर बुलाया, डीजे बजाकर किया डांस