विज्ञापन

SIR पूरा होने की खुशी में SDM ने बीएलओ को डिनर पर बुलाया, डीजे बजाकर किया डांस 

जयपुर के चौमूं में एसआईआर का काम पूरा हो गया. इसकी खुशी में SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने SIR प्रक्रिया में शामिल सभी BLO और कर्मचारियों को रात्रि भोजन पर आमंत्रित किया.

SIR पूरा होने की खुशी में SDM ने बीएलओ को डिनर पर बुलाया, डीजे बजाकर किया डांस 
चौमूं में एसडीएम ने बीएलओ के साथ डांस किया.

देशभर में जहां SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर बीच-बीच में विरोध और अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आती रही हैं, वहीं चौमूं में इसके बिल्कुल उलट एक सकारात्मक और उत्साहजनक संदेश निकलकर आया है. यहां पूरे प्रशासनिक तंत्र ने तय समय पर SIR के सभी चरण पूरे किए और इसके बाद देर रात टीम ने इस सफलता का एक छोटा सा जश्न भी मनाया.

"SIR में कोई परेशानी नहीं आई"

प्रशासनिक टीम के सदस्यों का कहना है कि इस बार पूरे क्षेत्र में SIR का काम बेहद सुचारू तरीके से आगे बढ़ा. किसी भी बूथ या क्षेत्र में बड़ी परेशानी नहीं आई और सभी टीमों ने समय सीमा का पूरा ध्यान रखा. कर्मचारियों ने बताया कि मौके-मौके पर आने वाली चुनौतियों को टीम वर्क और बेहतर समन्वय से हल किया गया, जिसकी वजह से पूरा काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो पाया.

डांस करने का वीडियो वायरल 

रात्रि भोज के दौरान कर्मचारियों ने अपनी मेहनत के बाद मिली इस राहत को खुलकर महसूस किया. इसी दौरान कुछ टीम सदस्यों ने डांस भी किया और SDM दिलीप सिंह राठौड़ भी उनके साथ शामिल हो गए. उनका यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डांस के बारे में एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने कुछ स्‍पष्‍ट जवाब नहीं द‍िया.

टीम ने अनुशासित तरीके से काम किया 

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि चौमूं क्षेत्र में SIR को लेकर इस बार टीम ने बहुत अनुशासित तरीके से काम किया. बूथवार समीक्षा, समय पर रिपोर्टिंग, और लगातार फील्ड विजिट ने काम को आसान बनाया. एसडीएम राठौड़ ने बताया कि यदि टीम प्रतिबद्ध हो और फील्ड में सभी कर्मचारी सक्रिय रहें, तो किसी भी तरह का बड़ा सरकारी अभियान समय से पूरा किया जा सकता है.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में संशोधन, सत्यापन, हटाव और जोड़ जैसे महत्वपूर्ण कार्य थे, जिन्हें समान गति से पूरा किया गया. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आगे भी टीम इसी तरह तालमेल के साथ काम करती रहेगी.

समय पर काम पूरा हुआ 

चौमूं से निकली यह खबर उन इलाकों के लिए भी उत्साह का कारण बनी है, जहां SIR के काम को लेकर असंतोष या देरी को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. यहां की टीम ने यह उदाहरण पेश किया है कि जब प्रशासनिक कर्मचारी समर्पित और एकजुट होकर काम करें, तो किसी भी अभियान को समय पर और बेहतर तरीके से संपन्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: डीएम के मनाने पर रात 12 बजे पानी की टंकी से उतरा बुजुर्ग दंपत‍ि, करीब 12 घंटे तक मान मनौव्वल चला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close