जल जीवन मिशन में सम्भावित गड़बड़ियों की शिकायत के चलते शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जयपुर में कई जगहों पर छापेमारी की और संबंधित लोगों से जांच की शुरूआत कर दी है. ED की यह छापेमारी जल जीवन मिशन योजना से जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर कर रही है. ED की टीम ने जल जीवन मिशन योजना से जुड़े लोगों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू करते हुए लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अलसुबह ED की टीम जिले के शाहपुरा और आसपास के कई ठिकानों की पहुंची और जलदाय विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के ठिकानों पर ED के छापेमारी शुरू कर दी. फिलहाल, ED की टीम वैशाली नगर ,शाहपुरा विराटनगर, दूदू में जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है.
सुबह 6 बजे छापेमारी के लिए पहुंची. खबर है कि ED की टीम पीएचईडी के मुख्य कार्यालय और विभागीय कार्यालय में भी छापेमारी कर सकती है. बता दें, ED की टीम के राजस्थान में छापेमारी की खबर से ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं में हड़कंप मच गया है. जल जीवन मिशन में हुए घोटालों को लेकर राजधानी में फिलहाल ED की टीम की छापेमारी जारी है.