
Rajasthan Waqf law: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को डीडवाना जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने धनकोली गांव की सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2013 में जो वक्फ बिल लाया गया था, वो देश का सर्वनाश करने वाला बिल था. वह बिल भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने वाला कानून था.
'भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने वाला कानून था'
उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्फ बिल में प्रावधान किया गया था कि इस्लाम को मानने वाले लोग अगर कहीं भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन कर लेते और बाद में वे उस जमीन पर दावा कर देते, तो वह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम कर दी जाती थी. इसके बाद यह भी प्रावधान कर दिया की कोई भी पीड़ित ना तो आपत्ति कर सकता है, ना ही अदालत जा सकता है. केवल वक्फ ट्रिब्यूनल में ही इस मामले में अपील की जा सकती थी.
साथ ही इसमें यह भी प्रावधान कर दिया गया कि वक्फ ट्रिब्यूनल में न्याय करने वाले सभी लोग केवल और केवल इस्लाम को मानने वाले ही रहेंगे. ऐसे में समझा जा सकता है कि पीड़ित लोगों को कैसे न्याय मिलेगा. ऐसा करके लाखों बीघा जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जे कर लिए. यहां तक की 25000 मंदिरों पर भी वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक रखा है.
बिल से गरीब मुसलमान का भी होगा भला
दिलावर ने कहा कि उस बिल से किसी मुसलमान का भला नहीं हुआ, बल्कि सैकड़ो मुसलमानो की भी जमीने वक्फ बोर्ड ने छीन ली, मगर अब नरेंद्र मोदी की सरकार जो नया वक्फ संशोधन बिल लाई है, उससे वक्फ बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी. साथ ही गरीब मुसलमान का भी भला होगा. इसलिए देश का साधारण मुसलमान भी इस बिल से खुश है. इस बिल का विरोध वे मठाधीश कर रहे हैं, जिन्होंने खुद वक्फ की जमीनों पर कब्जे कर रखे थे.
कांग्रेस सांप्रदायिक हिंसा लक्षित बिल लेकर आई
मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार 2011 में सांप्रदायिक हिंसा लक्षित अधिनियम बिल लेकर आई थी. जिसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा में केवल और केवल हिंदुओं को ही दोषी ठहराना था.
उन्होंने कहा कि इस बिल में प्रावधान था कि अगर मुसलमानों ओर गैर मुसलमान यानी हिंदुओं में किसी का झगड़ा हो जाए. झगड़े में गैर मुसलमान की हत्या हो जाए, उनके घर जल जाएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हों, तब भी दोष मुसलमान का नहीं होगा, बल्कि गैर मुसलमान यानी हिंदुओं का दोष होगा.
'कांग्रेस की सोच देश का सर्वनाश करने की'
यह मसौदा सोनिया गांधी ने तैयार किया था. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनो ने इसका पुरजोर विरोध किया, इसलिए यह बिल लोकसभा में नहीं आ सका. यह बिल कांग्रेस का षड्यंत्र था, ताकि इस देश को इस्लामी राष्ट्र बनाया जा सके. क्योंकि कांग्रेस की सोच देश का सर्वनाश करने की थी, ताकि यह देश फिर से गुलाम बन जाए. मगर कांग्रेस के यह षड्यंत्र कभी सफल नहीं होंगे, ना हम उन्हें सफल होने देंगे. अगर उनके पूर्वज भी कब्रों से निकल कर आ जाएं, तब भी उनका यह षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें-अंबेडकर जयंती पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में होगा कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा देंगे कई सौगात