
134th Ambedkar Jayanti Celebration: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 अप्रैल (सोमवार) को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि RIC में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर और स्वच्छकारों को सेफ्टी किट भी वितरण करेंगे. साथ ही अम्बेडकर शिक्षा, अम्बेडकर सामाजिक सेवा और अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे.
इस मौके होंगी ये खास घोषणाएं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि इस दौरान बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की पहली बार स्वीकृतियां जारी होंगी, बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की पालना में स्वीकृत नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन शुरू होगा. साथ ही उद्योग विभाग द्वारा एससी/एसटी के उद्यमियों को औद्योगिक भूखण्डों के पट्टों का वितरण, बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन आदि को संबल प्रदान करने की दृष्टि से अनुजा एवं अल्पसंख्यक निगमों द्वारा दिये गये ऋणों के क्रम में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के दिशा निर्देश जारी होंगे.
उन्होंने बताया कि भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम के तहत बीजेपी के संकल्प पत्र की अनुपालना में अम्बेडकर जी के पंचतीर्थ योजना के स्थानों के लिए बस को हरी झण्डी भी दिखाई जाएगी.
गहलोत ने बताया कि इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड, सांसद मंजू शर्मा, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी रहेगी. इससे पहले मुख्यमंत्री अम्बेडकर सर्किल स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- बाबा साहेब गरीबों के मुक्तिदाता थे