Rajasthan: शिक्षा मंत्री का निराला अंदाज, छात्र की जिद पर स्कूल की जगह पहुंचे घर; खुशी से झूमें माता-पिता

Rajasthan: बालोतरा के पास बुड़ीवाड़ा गांव के पास देखने को मिली.जहां शिक्षा मंत्री एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे रात्रि विश्राम के लिए वहीं रुके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madan Dilawar News

Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने धाकड़ रवैये के लिए चर्चा में रहते हैं. वे बाहर से जितने सख्त हैं, अंदर से उतने ही नरम दिल के हैं. इसकी एक झलक शनिवार सुबह बालोतरा के पास बुड़ीवाड़ा गांव के पास देखने को मिली.जहां शिक्षा मंत्री एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे रात्रि विश्राम के लिए वहीं रुके. इसी बीच गांव के एक स्कूली छात्र को जब शिक्षा मंत्री के आने की जानकारी मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस पर कक्षा 12वीं के दो छात्र मूला राम सुथार और उसका दोस्त जोराराम रात को ही मंत्री से मिलने पहुंच गए. उन्होंने पीए से उन्हें मिलाने का आग्रह किया. लेकिन रात अधिक होने के कारण स्टाफ ने बच्चों को घर जाने और सुबह आने को कहा.

स्कूल ले जाने की जिद पर अड़ा था छात्र

 इसके बाद सुबह तय समय पर दोनों बच्चे फिर मिलने आए तो स्टाफ ने बच्चों को मंत्री दिलावर से मिलवाया. इस पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों को प्यार से अपने पास बैठाया और उनके साथ फोटो खिंचवाई तथा उनके आने का कारण पूछा. 12वीं कक्षा के छात्र मूलाराम ने मंत्री से अपने स्कूल में आने का आग्रह किया. लेकिन शिक्षा मंत्री ने बच्चे को समझाया कि अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने के कारण वह स्कूल नहीं जा , लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़ा रहा और उसने कहा कि वह शिक्षा मंत्री को अपने स्कूल में ले जाएगा और उन्हें स्कूल दिखाएगा.

स्कूल की बजाय छात्र के घर पहुंचे  शिक्षा मंत्री 

छात्र मूला राम की जिद को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चे को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना.इस पर मंत्री ने उसे अपने घर चलने को कहा. जिस पर वह खुश हो गया. और वह मंत्री जी की गाड़ी में उनके साथ बैठ कर उसे अपने घर ले गया. रास्ते में उन्होंने उसे बाहर से उसका स्कूल भी दिखाया. शिक्षा मंत्री का काफिला घर की ओर आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया. जब वह बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे तो माता-पिता और ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवार को खुश देख मंत्री मदन दिलावर भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाई और मूला राम को आशीर्वाद देते हुए उसे मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान सीएम भजनलाल के काफिले के एक्सीडेंट मामले में दर्ज हुई FIR, अब तक 2 लोगों की हो चुकी है मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article