Rajasthan: "स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले टीचर को कोऑर्डिनेटर बनाना चाहते हैं शिक्षा मंत्री', डोटासरा ने सदन में उठाया मुद्दा

Rajasthan: पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासारा ने कोटा में कोच‍िंग के बच्चों की आत्‍महत्‍या और टीचर के अश्‍लील वीड‍ियो के बाद कार्रवाई का मुद्दा सदन में उठाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan: कांग्रेस के राजस्‍थान प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद स‍िंह डोटासरा ने बजट सत्र में व‍िधानसभा में श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर को घेरा. उन्होंने कहा क‍ि द‍िलावर साहब से आप नैत‍िक श‍िक्षा की बात करेंगे.  उन्होंने कहा क‍ि कोटा में कोच‍िंग वाले बच्‍चों ने आत्‍महत्या की. प्रेम प्रसंग था. आप गए थे क्‍या उनका वार्तालाप सुनने. बड़े शर्म की बात है, एक श‍िक्षक ज‍िसे आपने अश्‍लील हरकत की वजह से बर्खास्‍त कर द‍िया था. लेक‍िन, माननीय श‍िक्षा मंत्री ने उसको को-ऑर्ड‍िनेशन लगाने के ल‍िए स‍िफार‍िश की है. जनता जानना चाहती है उस श‍िक्षक से श‍िक्षा मंत्री का क्‍या संबंध है. उस श‍िक्षक ने इतनी घृण‍ित काम क‍िया है, मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता हूं सदन में, उसका आपने स‍िफार‍िश की है. 

च‍ित्‍तौड़गढ़ में टीचर का वीड‍ियो हुआ था वायरल 

च‍ित्‍तौड़गढ़ के एक स्‍कूल में रंगरेल‍िया मनाने वाले हेड मास्‍टर और महिला टीचर की अश्‍लील हरकतें कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों को बर्खास्‍त कर द‍िया गया था. ग्रामीण उसका रवैया कई द‍िनों से देख रहे थे. जब गांव वाले समझाते थे तो वह अपनी हैस‍ियत और उच्‍च स्‍तरीय संपर्क की धौंस देता था. गांव वालों को ही डरा देता था. संस्था प्रधान की इस हरकत को कैद करने के लिए ग्रामीणों ने ही स्कूल में खुफिया कैमरा लगाया था. इस बात से अनजान हेडमास्टर की गंदी करतूत का इस बार पर्दाफाश हो गया.

Advertisement
Advertisement

कोटा में आत्‍महत्‍या का कारण प्रेम प्रसंग बताया था श‍िक्षा मंत्री  

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार (18 जनवरी) को कोटा में विद्यार्थियों  के आत्महत्या किये जाने के पीछे ‘प्रेम प्रसंग' को एक कारण करार दिया था. कोचिंग संस्थानों के प्रमुख केंद्र कोटा में 2024 में आत्महत्या के 17 मामले सामने आए थे. 2025 में 6 बच्‍चों के सुसाइड का मामला आ चुके हैं.  दिलावर बूंदी में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.  उन्होंने इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को भूमि स्वामित्व के लिए ‘स्वामित्व' कार्ड जारी किए गए. कोटा में विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किये जाने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि वह अभिभावकों से आग्रह करना चाहते हैं कि उन्हें सतर्क रहना चाहिए और अपने बच्चों पर पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं डालना चाहिए. 

Advertisement

"बच्‍चों पर दबाव न डालें"

दिलावर ने कहा, “मैं ईमानदारी से आग्रह करना चाहूंगा, हालांकि मेरे शब्द कुछ लोगों को परेशान कर सकते हैं कि माता-पिता को चौकस और सावधान रहना चाहिए तथा उन्हें अपने बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए.” मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में ‘प्रेम प्रसंग' होते हैं और उसके कारण छात्र आत्महत्या कर लेते हैं. दिलावर ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों और दिनचर्या के प्रति चौकस रहने की जरूरत है.  

यह भी पढ़ें: आज हंगामेदार हो सकता है राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र! राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी बहस