विज्ञापन
12 minutes ago

Budget Session 2025 LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज प्रश्नकाल के साथ 11 बजे शुरू हो गई. इसके बाद शून्यकाल होगा, जिसमें वित्त (आबकारी), राजस्थान जन आधार प्राधिकरण, पंचायतीराज विभाग की अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखी जाएगी. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर रखे जाएंगे. इसके अतिरिक्त, राजस्थान ग्राउंड वाटर रिसोर्स कन्वर्सेशन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी बिल पर गठित प्रवर समिति के रिपोर्ट की प्रेसेंटेशन के लिए समय बढ़ाया जाएगा. आखिर में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी.

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. कांग्रेस पार्टी पहले ही सरकार को घेरने की अपनी रणनीति साफ कर चुकी है. कुछ हंगामा राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी हुआ था, हालांकि वो जल्द ही शांत हो गया था. इसके बाद 3 फरवरी को पेपर लीक, शिक्षा मंत्री और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता भजनलाल सरकार पर जमकर बरसे थे. उस वक्त सीएम भजनलाल शर्मा भी सदन में मौजूद थे. आज भी ऐसे ही हंगामा होने के आसार हैं. इसमें पंचायत चुनाव स्थगित करने का मुद्दा उठाया जाने के भी आसार हैं.

Rajasthan Vidhan Sabha Budget Session, 5 February 2025 LIVE Updates

Rajasthan Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जब स्पीकर ने नियमों का हवाला देकर नए जिले रद्द करने पर बहस से मना कर दिया तो कांग्रेस ने सदन ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के नेता स्पीकर से पद की गरिमा बनाए रखने की बात करने लगे. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

Budget Session LIVE: नए बने संभाग व जिले खत्म करने पर हंगामा

राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए बनाए गए कुछ जिले व संभाग खत्म कर दिए हैं. इस पर आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बहस करना चाहती थी. लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा करने से रोक दिया. उनका कहना था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में नहीं उठाया जा सकता. इस पर टीकाराम जूली ने बीजेपी को न डरने की हिदायत दी. इसके बाद स्पीकर ने कहा- 'मैंने नियम पढ़ने के बाद फैसला किया है कि आज इस पर चर्चा नहीं होगी.'

Budget Session LIVE: 'ये कांग्रेस के कुकर्म है, ओरण की जमीन खा गए'

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ओरण की जमीन को लेकर सवाल-जवाब हो रहे थे. इसी दौरान हंगामा होने लगा और बीजेपी विधायक/मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाने लगे. 'ये कांग्रेस का कुकर्म है. ओरण की जमीन खा गए' जैसे नारे सदन में गूंजने लगे. इसके बाद स्पीकर ने फिर से अपनी कुर्सी से खड़े होकर माहौल को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि प्रश्न के उत्तर में कुछ गड़बड़ियां हैं. इसीलिए चेंबर में बुलाकर इसे सही करवाया जाए.

Budget Session 2025 LIVE राजस्थान विधानसभा में आज क्यों हुई तीखी बहस?

प्रश्नकाल में पहला सवाल बस्सी विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर था. विधायक लक्ष्मण मीणा के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते स्वीकृत और भरे हुए पदों की जानकारी दी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बच्चों के भविष्य की हमें चिंता है, बच्चों के भविष्य के लिए हमारी सरकार अच्छा कार्य करेगी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जल्द भर्ती करवाए जाने की बात कही. 

लेकिन इसके तुरंत बाद दूसरे सवाल के जवाब के दौरान मंत्री का जवाब पढ़ा हुआ मान लिया जाने की व्यवस्था पर PCC चीफ डोटासरा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कहा- 'विभाग से संबंधित जवाब दूसरा विभाग कैसे दे रहा?. 

इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'विधानसभा सचिवालय किसे भेजता है किसे नहीं हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. व्यवस्था को चलने दें धीरे धीरे अभ्यस्त हो जाएंगे.' 

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए पुरानी व्यवस्था को क़ायम रखने की बात कही.

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा नई व्यवस्था लागू की जा रही है. थोड़ा समय लगेगा. जो बदलाव या सुझाव है, वो प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में चेंबर में बैठकर तय किए जाएंगे. सदन में इस मुद्दे पर हंगामा नहीं होना चाहिए.

Budget Session LIVE: सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही आज पक्ष विपक्ष के बीच तकरार के साथ शुरू हुई. प्रश्नकाल के पहले सवाल के बाद ही सवाल के जवाब को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विधानसभा की कार्यवाही में नई व्यवस्था के चलते ऑनलाइन सिस्टम से प्रश्नों के जवाब देने को लेकर कुछ देर हंगामा हुआ.

Budget Session LIVE: बहस से बढ़ा सदन का तापमान

राजस्थान बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही बहस का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस-बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और व्यवस्था पर भी सवाल-जवाब करने लगे. शुरुआती 12 मिनट के अंदर ही स्पीकर को अपनी कुर्सी से खड़े होकर नेता को सदन की गरिमा का ध्यान दिलाते हुए बहस बंद करने के लिए कहना पड़ा.

Rajasthan Budget Session LIVE: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू

राजस्थान सीएम की दिल्लीवासियों से अपील

आज राजस्थान बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्लीवासियों से 'पहले मतदान फिर जलपान' करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में समस्त मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और समृद्ध एवं विकसित दिल्ली के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें. याद रखें, आपका प्रत्येक मत दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की नींव है.'

Rajasthan Budget Session LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है. इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close