Eid 2025: इस बार ईद पर झुंझुनूं को मिलेगा खास तोहफा, नई ईदगाह में अदा की जाएगी विशेष नमाज

Rajasthan: करीब सात दशक बाद ईदगाह को रिनोवेट किया गया है, जिससे इसकी सुंदरता काफी बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईद पर झुंझुनूं की ईदगाह की नई तस्वीर दिखेगी.

Idgah Jhunjhunu: इस बार ईद पर झुंझुनूं की ईदगाह की नई तस्वीर दिखेगी. करीब 70 लाख रूपए की लागत के बाद अब इसका नया रूप तैयार है. रिनोवेशन के दौरान फर्श से लेकर चारदिवारी तक काफी कुछ काम करवाया गया है. यहां कल (1 अप्रैल) ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. इससे पहले झुंझुनूं के लोगों को इस बार नई ईदगाह का तोहफा मिल गया है. करीब सात दशक बाद इस ईदगाह को रिनोवेट किया गया है, जिससे इसकी सुंदरता काफी बढ़ गई है. इसका रिनोवेशन मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार और उनके परिवार की ओर से करवाया गया. करीब छह महीने तक चले काम के बाद अब कल होने वाली ईद की विशेष नमाज इस नई ईदगाह में ही होगी. 

कमेटी ने कई भामाशाहों से मांगी थी मदद

कमेटी के अध्यक्ष खादिम खोखर ने बताया, "काफी समय से ईदगाह में रिनोवेशन की जरूरत थी. कमेटी ने अलग-अलग भामाशाहों की मदद से काम करवाने की योजना बनाई. लेकिन जब वे एमडी चोपदार के पास पहुंचे तो एमडी चोपदार ने ना केवल तुरंत काम शुरू करने की बात कही, बल्कि पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन भी दिया."

अक्टूबर में शुरू हुआ था काम, अब हुआ पूरा

इसके बाद पिछले साल अक्टूबर को कार्य शुरू हुआ, जो हाल ही में खत्म हुआ है. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने बताया, "चोपदार परिवार ईदगाह कमेटी का शुक्रगुजार रहेगा कि उन्हें ईदगाह के रिनोवेशन का कार्य करने का मौका दिया. ईदगाह की दीवारों को 5 से 6 फीट तक ऊंचा उठाया गया है. नई मीनारें बनवाई गई है. वहीं, करीब 40 हजार स्कवायर फीट क्षेत्र में फ्लोरिंग और कारपेंटिंग का काम करवाने के लिए पूरी ईदगाह में रंग-रोगन का काम करवाया गया है." 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का ऐसा शक्तिपीठ जहां देखरेख करते हैं पुलिस के जवान, इस ऐतिहासिक मंदिर की है खास मान्यता

Advertisement
Topics mentioned in this article