दोस्‍तों के साथ मंद‍िर जा रहे बुर्जुग की कार 50 फीट खाई में गिरी, एक की मौत और 2 घायल

नागफणी मंदिर से पहले ही घाट में उतार के समय उनकी कार बेकाबू हो गई. मुड़ाव में कार का टर्न नहीं आया, और दूसरी तरफ में 50 फीट खाई में पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार बेकाबू होकर 50 फीट खाई में गिर गई.

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मोदर तलैया रोड के पास नागफणी घाटे में एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में गुजरात के आणद निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि, 2 घायल हो गए. कार उतार में होने और टर्न नहीं आने से कार रोड के साइड खाई में ग‍िर गई.

जैन मंदिर जा रहे थे तीनों 

गुजरात के आनंद के रहने वाले 3 दोस्त परेश धीरजलाल (65), हसमुख भाई (82) और किरण जैन (63) कार से डूंगरपुर के नागफणी स्थित जैन मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे. मंदिर पहुंचने से पहले कार दुर्घटनाग्रस्त गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई.

बड़ी मशक्कत से तीनों को बाहर निकाला  

लोग बचाव में जुट गए और खाई में गिरे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर आए. हसमुख जैन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें गुजरात इलाज के लिए रेफर किया गया. पर बीच रास्ते में हसमुख जैन ने दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है.

हसमुख की हार्डवेयर की दुकान थी 

हसमुख भाई सरकारी नौकरी से र‍िटायर्ड होने के बाद की आंनद में हार्डवेयर की दुकान खोल ली थी. दुकान उनके बेटे अब संभालते हैं. हसमुख भाई के दोनों दोस्‍त जो घायल हैं, वे भी आनंद में व्‍यापार करते हैं. तीनों दोस्‍त नागफणी स्‍थित जैन मंद‍िर दर्शन के ल‍िए प्‍लान बनाया. गाड़ी से ही न‍िकल पड़े और हादसे के श‍िकार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोहेला गोली कांड का 20 साल बाद आया फैसला, सभी 32 आरोपी बरी