राजस्थान समेत 4 राज्यों में SIR की अंतिम तिथि बढ़ी, वोटर लिस्ट में 19 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

मतदाताओं के पास अब अपने विवरण की जांच करने, आवश्यक घोषणाओं के साथ फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़वाने या आपत्तियां उठाने के लिए अधिक समय होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान समेत 4 राज्यों में एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. निर्वाचन आयोग ने पुदुचेरी, गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में समयसीमा बढ़ा दी है. अब आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी कर दी गई है. गुरुवार (15 जनवरी) को नोटिफिकेशन जारी कर इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया. समय सीमा केवल दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि पर लागू होती है. इसका मतलब है कि मतदाताओं के पास अब अपने विवरण की जांच करने, आवश्यक घोषणाओं के साथ फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़वाने या आपत्तियां उठाने के लिए अतिरिक्त समय होगा.

व्यापक रूप से प्रचारित करने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस विस्तार की जानकारी सभी माध्यमों, जैसे मीडिया, बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) और ऑनलाइन पोर्टल तथा ऐप के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित करें. साथ ही इस नोटिफिकेशन को राज्य की राजपत्रों के विशेष अंक में तुरंत प्रकाशित किया जाए और इसकी 3 प्रतियां आयोग के रिकॉर्ड के लिए भेजी जाएं.

सभी संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वे संशोधित कार्यक्रम का सख्ती से पालन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे.

नए वोटर के लिए चुनाव आयोग की सलाह

बता दें कि एसआईआर के तहत 2026 में कई राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है. इसका उद्देश्य हर योग्य नागरिक को सूची में शामिल करना और गैर-योग्य प्रविष्टियों (जैसे स्थानांतरण, मृत्यु, डुप्लिकेट या अन्य त्रुटियां) को हटाना है. नए और पहली बार वोट डालने वाले योग्य मतदाताओं को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म 6 जल्द से जल्द बूथ स्तर के अधिकारियों या ऑनलाइन जमा कर दें.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ा बदलाव, CBSE के तर्ज पर पढ़ाई-एडमिशन... बदली बोर्ड एग्जाम की तारीख