Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में कांग्रेस अब तक के रुझानों में हारती दिख रही है. लेकिन लक्षमणगढ़ से प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जीत गए हैं.डोटासरा ने भाजपा के सुभाष महरिया हराया है. डोटासरा चौथी बार विधायक बने हैं.
राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम रहती नजर आ रही है. आज हो रही वोटों की गिनती में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. सुबह 8 बजे से 33 जिलों के 36 काउंटिंग सेंटरों पर 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. जिसमें भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखी. अब ईवीएम से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दो घंटों की गिनती में सभी 199 सीटों का रुझान सामने आ गया है.
इसमें भाजपा 112 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 74 सीटों पर आगे चल रही है. मालूम हो कि राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में सीधी टक्कर है. राज्य में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज' है. कांग्रेस को उम्मीद है कि अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं के भरोसे इस बार यह रिवाज बदलेगा.
नतीजों की पल-पल की अपडेट यहां देखें : LIVE UPDATES: कांग्रेस के 18 कद्दावर नेता चल रहे हैं पीछे, करारी हार के कगार पर कांग्रेस